बार चुनाव में कुल 35 नामांकन फार्म जारी हुए
इंदौर। आगामी 15 अप्रैल को होने जा रहे इंदौर अभिभाषक संघ (Indore Bar Association) की चुनाव में इस बार 13 मर्तबा (13 times) अध्यक्ष ( president) रहे सुरेंद्र कुमार वर्मा (Surendra Verma) मैदान में नहीं रहेंगे। सभी पदों के लिए कुल 35 नामांकन फार्म वितरित किए गए हैं।
इन्होंने लिए फार्म
अध्यक्ष पद के लिए कुल चार फार्म लिए गए इनमें लखनलाल यादव, राकेश पाल, गोपाल कचोलिया ऑर विजय दुबे शामिल है। उपाध्यक्ष के लिए श्री रामसिंह भदौरिया, राजीव पँवार, अनूप बाथम एवं जितेंद्र निम शामिल हैं। सचिव हेतु विशाल रामटेके, कपिल बिरथरे, संदीप शर्मा और अमित पाठक ने फार्म लिए। ऐसे ही सहसचिव के लिए श्रवण कुमार मिश्रा, जयदीपसिंह गौड़, विजय व्यास एवं अतुल त्रिवेदी के नाम है। कोषाध्यक्ष पद पर पुरषोत्तम सोमानी, शिवशंकर वर्मा, मुकेश सिंह तोमरएवं सुधीर कुमार नायक ने फार्म लिए। कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों पर दीपाली बेरी, जितेंद्र यादव, नेहा रुहेला, पुष्पांजलि सोनी, शैलेन्द्र बोरासी, नितिन पाराशर, महेश सोनगरा, संजय कुमार शर्मा, रेखा कुशवाह, सुरेंद्र मालवीय, राजेश कुमार अहिरवार, प्रीति तिवारी, उमंग मीठा, दुर्गेश मेहर, नेहा रावत जैन और पिताम्बर सौलंकी ने फार्म लिए। आठ अप्रैल तक ये फॉर्म जमा कर सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved