• img-fluid

    कंगना रनौत के रिएलिटी शो में नहीं दिखेंगी सुरभि चंदना, बोलीं- मैं ऐसी चीजों के लिए नहीं बनी’

  • February 20, 2022

    मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अपकमिंग रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये शो बेहद (Alt Balaji Upcoming Reality Show) इंट्रस्टिंग होने वाला है क्योंकि इस शो पर 16 जाने माने सेलेब्स (16 Celebs On Kangana Ranaut Reality Show) हिस्सा लेंगे और ‘कंगना के हिसाब’ से रहेंगे.

    इस दौरान कई सारे सेलेब्स के नामों को लेकर खबरें सामने आ रही थीं कि शो पर कौन-कौन से चेहरे नजर आ सकते हैं. ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि नागिन 5 (Naagin 5) पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) भी कंगना के शो का हिस्सा हो सकती हैं.

    सुरभि चंदना नहीं है कंगना के शो का हिस्सा
    लेकिन अब एक्ट्रेस ने सामने से आकर क्लियर कर दिया है कि वह कंगना के शो का हिस्सा नहीं हैं. सुरभि चंदना ने इस दौरान कहा कि वह इस तरह के किसी भी शो का हिस्सा नहीं हो सकतीं क्योंकि वह ऐसे शोज के लिए नहीं बनी हैं.


    ‘नागिन 5’ एक्ट्रेस ने की कंगना की तारीफ
    सुरभि ने कंगना के होस्टिंग रिएलिटी शो के बारे में कहा कि कंगना उन्हें बहुत पसंद हैं. उन्हें कंगना की बहादुरी और गट्स बहुत भाते हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं कंगना को बहुत पसंद करती हूं. और उनके गट्स तो कमाल हैं. मुझे मौका मिला तो मैं उनका लॉकअप शो देखूंगी. जो कि एकता कपूर का भी शो है. ऑल्ट बाला जी ऐप पर आएगा. ये एक कमाल का कॉन्ट्रीब्यूशन होगा. मुझे लगता है ये शो धमाकेदार होने वाला है.’

    सुरभि ने कहा – मेरे टाइप का नहीं शो
    सुरभि चंदना ने आगे कहा कि अगर उन्हें इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिलता तो वह इसे ना कर देतीं क्योंकि. उन्होंने बताया- मैं इस तरह के शो के लिए मना कर देती क्योंकि मैं ऐसे शोज करने के लिए नहीं बनी हूं.’ मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि – अगर मेरी असली साइड सामने आई तो पता चलेगा कि मेरे जैसा कोई भी नहीं है.’

    बता दें, अभी तक सामने खबर आई है कि इस शो में पूनम पांडे कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई देंगी. इस खबर को कन्फर्म किया गया है. शो से एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें वह दूसरे कन्टेस्टेंट के बारे में रिवील करने की तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये अगला नाम मुनव्वर फारूकी हो सकते हैं.

    Share:

    सरकार लेकर आई ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी, IOC ने कहा- इससे हाइड्रोजन की लागत 50% तक घटेगी

    Sun Feb 20 , 2022
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 17 फरवरी को ग्रीन हाइड्रोजन (Green hydrogen policy) और ग्रीन अमोनिया पॉलिसी (Green ammonia policy) को नोटिफाई किया. इस पॉलिसी की मदद से सरकार 2030 तक डोमेस्टिक ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन को 5 मिलियन टन तक पहुंचाना चाहती है. लॉन्ग टर्म में सरकार का मकसद भारत को क्लीन फ्यूल का एक्सपोर्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved