• img-fluid

    सुरभि चंदना ने एयरलाइन पर लगाया ‘मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप, X पर बताई आपबीती

  • January 14, 2024

    मुंबई: ‘नागिन 5’ और ‘कुबूल है’ जैसे पॉपुलर टीवी शो में कई अहम किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर एक हालिया घटना को लेकर विस्तारा एयरलाइन पर ‘मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप लगाया है. सुरभि ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विस्तारा एयरलाइन के व्यवहार पर दुख जताया. उन्होंने आरोप लगाया गया कि उनका सामान गलत जगह पर रख दिया गया और ग्राउंड स्टाफ सदस्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

    सुरभि चंदना ने एयरलाइन की कथित लापरवाही के कारण हुई परेशानी को उजागर करते हुए अपनी आपबीती सुनाई. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, ”सबसे खराब एयरलाइन का पुरस्कार ‘एयर विस्तारा’ को जाता है. मेरे जरुरी बैग को ऑफलॉडेड कर दिया गया, इसका कारण उनको ही पता होगा, उन्होंने पूरा दिन बर्बाद कर दिया.”

    सुरभि चंदना ने आगे लिखा, “और मुझे अभी भी आश्वस्त नहीं किया गया है कि बैग सही तरीके से मां तक पहुंचा है या नहीं, अक्षम कर्मचारियों के झूठे वादे, और एयरलाइन ने भयानक देरी की है.” विस्तारा ने पोस्ट पर चंदना के दावों का तुरंत जवाब दिया, अभिनेत्री को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत को हाई प्रियोरिटी के साथ देखा जा रहा है.”


    विस्तार एयरलाइन ने दिया सुरभि चंदना का जवाब

    विस्तारा ने एक ट्वीट में उत्तर दिया, “हाय सुश्री चंदना, हम आपकी निराशा के बारे में जानकर चिंतित हैं. कृपया अपनी बुकिंग डिटेल और डीएम के माध्यम से जुड़ने के लिए हमारी सहायता करें.” अगली पोस्ट में उन्होंने एक नाम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया.

    सुरभि चंदना ने की स्टाफ की शिकायत

    सुरभि चंदना ने लिखा, “दीपिका- विस्तारा मुंबई हवाई अड्डे का ग्राउंड स्टाफ बेहद अनप्रोफेशनल और कम ट्रेन है और सिचुएशन के लिए कोई गलती भी नहीं मान रही. उन्‍होंने बेहद असभ्य तरीके से कहा, ‘हमें नहीं पता कि आपका बैग कब आएगा और हम कुछ भी नहीं कर सकते. साथ ही जब डिलीवरी के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, ‘मेरे वेंडर बिजी हैं और मैं आपको बैग नहीं दे पाऊंगी. बेहतर होगा कि आप इसे लेने आ जाएं. यह एयरलाइन का स्टाफ और सेवा है, जबकि गलती उन्हीं की है.”

    Share:

    सोमवार 15 जनवरी को पीएम-जनमन के तहत एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sun Jan 14 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार 15 जनवरी को (On Monday January 15) पीएम-जनमन के तहत (Under PM-Janman) पीएमएवाई (ग्रामीण) के एक लाख लाभार्थियों को (To One Lakh Beneficiaries) पहली किस्त (First Installment) जारी करेंगे (Will Release) । इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम-जनमन के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved