नई दिल्ली। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता में एक बार फिर अव्वल बना है। गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रपति इसकी घोषणा हुई। इंदौर के साथ सूरत भी पहले स्थान पर रहा है। इस बार ये अवॉर्ड इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से दिया गया। इस बार MP को कुल 6 नेशनल अवॉर्ड मिलेंगे। भोपाल को इस बार भी क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का अवॉर्ड मिलना तय है। प्रदेश के अमरकंटक, महू और बुधनी भी नेशनल अवॉर्ड की कैटेगरी में शामिल किए गए हैं। इस बार कुल 9500 अंक का सर्वेक्षण हुआ है।
मप्र का महू सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट
मप्र के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड डायरेक्टर जनरल जीएस राजेश्वरन ने प्राप्त किया।
अवॉर्ड लेने इंदौर का अब तक का सबसे बड़ा 85 सदस्यों का दल दिल्ली पहुंचा
इंदौर से अब तक का सबसे बड़ा 85 सदस्यीय दल अवॉर्ड सेरेमनी में भाग लेने नई दिल्ली पहुंच गया है। इस बार नौ हजार अंकों के हिसाब से रैंकिंग की गई है, जिसमें ट्यूलिप इंटर्नशिप, 3 आर, एक्यूआई, सफाई मित्र सुरक्षा और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के अंक बढ़ाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved