सूरत/अहमदाबाद । ब्रिटेन से सूरत आई एक युवती के कोरोना के नए स्ट्रेन से ग्रसित हाेने की पुष्टि होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। युवती को अस्पताल में अलग वार्ड भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने आनन-फानन में युवती के परिजनों का भी परीक्षण कराया, जिसमें युवती की मां और बहन की काेरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद केन्द्र सरकार ने पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी है। ब्रिटेन से आने वालों का हवाई अड्डे पर परीक्षण करने और एक सप्ताह तक गृह एकांतवास में रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच सूरत की एक युवती 10 दिसम्बर को ब्रिटेन से दिल्ली के रास्ते यहां आई थी। युवती को 20 दिसम्बर को ब्रिटेन के लिए रवाना होना था। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट भी पहुंची, तब उसे ब्रिटिश जाने वाली उड़ानों के रद्द होने की जानकारी मिली थी। इस पर युवती सूरत लौट आई। युवती के बीमार होने की जानकारी प्रशासन को मिली तब उसकी जांच कराई गई। बुधवार को युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई थी। बाद में उसका सैंपल पुणे भेजा गया था। गुरुवार को पुणे की लैब ने युवती को कोरोना के नए स्ट्रेन होने की पुष्टि करने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत ही युवती के मां बहन और पिता का भी काेरोना परीक्षण कराया। युवती की मां बहन को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबकि पिता की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
प्रशासन ने युवती सहित उसकी मां और बहन को नए सिविल अस्पताल की दसवीं मंजिल पर एक अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है। युवती की मां व बहन के नमूने पुणे की प्रयोगशाला में भेज कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसे भी कोरोना का स्ट्रेन तो नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved