देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की चपेट में आम लोगों के साथ राजनेता भी आ रहे है। अब गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) से बीजेपी (BJP) विधायक हर्ष संघवी (Harsh Sanghavi) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। संघवी ने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है।
हर्ष संघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज मैंने कोविद -19 परीक्षण किया और यह पॉजिटिव आया है। मैंने अस्पताल में भर्ती होने का विकल्प चुना है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट कराएं और सावधानी बरतें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved