img-fluid

सूरत एयरपोर्ट को मिला इंटरनेशनल दर्जा, PM मोदी कल करेंगे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन

December 16, 2023

सूरत (Surat)। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet.) ने शुक्रवार को सूरत हवाई अड्डे (Surat Airport ) को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित (declared international airport) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi.) 17 दिसंबर को इस एयरपोर्ट पर एक नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन (Inauguration of the new terminal building.) करने वाले हैं. सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देना आर्थिक विकास को बढ़ाने, विदेशी निवेश को आकर्षित करने और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के लिए सर्वोपरि है. इस कदम से सूरत अंतरराष्ट्रीय विमानन परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी बन जाएगा।

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सूरत गतिशीलता, नवीनता और जीवंतता का पर्याय है. सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने से कनेक्टिविटी और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा. और, यह दुनिया को सूरत के अद्भुत आतिथ्य, विशेष रूप से व्यंजनों और पकवानों की खोज करने का अवसर देगा’. पिछले साल केंद्र सरकार ने सूरत एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के लिए ₹353 करोड़ की मंजूरी दी थी. जबकि 4-स्टार GRIHA (इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट के लिए ग्रीन रेटिंग) रेटेड टर्मिनल ₹160 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।


पीक ऑवर्स में 1800 यात्रियों को संभालने में सक्षम
शेष स्वीकृत राशि का उपयोग हवाई अड्डे पर एक एप्रन (या रैंप) और एक समानांतर टैक्सी ट्रैक बनाने के लिए किया जाएगा. नया टर्मिनल एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 17.5 लाख से बढ़ाकर 20.6 लाख कर देगा. यह पीक ऑवर्स के दौरान एक समय में 1800 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. नई इमारत में 20 चेक-इन काउंटर, पांच एयरोब्रिज, 13 इमिग्रेशन काउंटर और पांच बैगेज कैरोसेल होंगे. सूरत हवाई अड्डे पर चार पहिया वाहनों, टैक्सियों, बसों, दोपहिया वाहनों के लिए एक विशाल पार्किंग क्षेत्र और कर्मचारियों और वीआईपी के लिए एक समर्पित पार्किंग भी बनाया गया है।

एयर इंडिया शुरू करेगी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट
नए पार्किंग स्थल में रिक्शों के लिए स्थान दिया गया है, जिससे यात्रियों के लिए पहुंच और सुविधा बढ़ गई है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि वह सूरत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पेश करने वाली देश की पहली एयरलाइन होगी. यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल दर्जा मिलने पर कहा, ‘नागर विमानन में एक और ऐतिहासिक दिन जब कैबिनेट के निर्णय से सूरत हवाईअड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्त हुआ. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है जिसकी वजह से डायमंड इंडस्ट्री के लिए प्रसिद्ध सूरत को इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंच प्राप्त होगी।

एयरपोर्ट का नाम PM मोदी के नाम पर रखने की मांग
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 17 दिसंबर, 2023 को सूरत से दुबई के लिए उड़ान भरेगा. फ्लाइट सूरत से सुबह 11:40 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:30 बजे दुबई में लैंड करेगी. इसके बाद यह दोपहर 2:30 बजे दुबई से रवाना होगी और शाम 7 बजे सूरत में लैंड करेगी. बता दें कि सूरत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने पत्र लिख कर शहर के हवाई अड्‌डे का नाम नरेंद्र मोदी इंटरनेशन एयरपोर्ट करने की मांग की है. सूरत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने यह पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भेजा है. डायमंड सिटी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डा दिलाने में सूरत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने काफी संघर्ष किया था।

Share:

Gaza: इजरायली सैनिकों से हुई गलती, खतरा समझ अपने ही 3 नागरिकों को गोली मारी

Sat Dec 16 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। गाजा (Gaza) में जारी युद्ध के बीच इजरायली रक्षा बलों (Israeli Defense Forces- IDF) से बड़ी गलती हो गई. एक रिपोर्ट में आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हागारी के हवाले से बताया गया कि इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास द्वारा बंधक (hostage Hamas.) बनाए गए अपने ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved