• img-fluid

    सूरत हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा

  • January 19, 2021

    नई दिल्ली । गुजरात के सूरत में सोमवार को देर रात भयानक हादसा हुआ है। वहां किम रोड पर एक डंपर ने बच्चे समेत 22 लोगों को कुचल दिया। इसमें 15 लोगों की जान चली गई, वहीं 3 जख्मी हालत में भर्ती हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है।


    प्रधानमंत्री ने जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को सांत्वना दी और घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि सूरत ट्रक हादसे में लोगों की जान जाना दुखद है। जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। हादसे में घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों, यही प्रार्थना है।

    बता दें कि सूरत के किम रोड पर सभी 22 मजदूर सड़क किनारे सो रहे थे। उसी वक्त डंपर का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सोते हुए मजदूरों पर चढ़ गया। इन मजदूरों में से 15 लोगों की जान चली गई और बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा
    सूरत हादसे के मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक हादसे मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

    Share:

    केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, सड़क दुर्घटना में हुए थे घायल

    Tue Jan 19 , 2021
    पणजी। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुछ समय के लिए बाहर लाया गया। अब उनकी तबीयत में सुधार है और जल्द ही उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा, इसके बाद श्रीपद नाइक को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। 11 जनवरी को श्रीपद नाइक के साथ सड़क हादसा हुआ था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved