• img-fluid

    रशियन विवाद पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत, ‘यह कौन सा उड़ता तीर है, जो भाजपा पकड़ रही है’

  • October 08, 2024

    नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) रशियन विवाद पर कहा कि जब आरोप ही नहीं लगा तो स्पष्टीकरण क्यों दिया जा रहा है। बता दें कि भाजपा नेताओं (BJP Leaders) ने कांग्रेस और सुप्रिया श्रीनेत पर चरित्रहनन करने का आरोप लगाया था। सोमवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर चार शब्द क्या लिख दिए, भाजपा में हड़कंप मच गया और स्पष्टीकरण दिया जा रहा है।

    सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैं जयपुर या दिल्ली शहर लिख दूं तो कोई वार किया क्या? मैंने चार शब्द लिखे तो भाजपा को क्यों लगता है कि उनके साथ ऐसा हुआ। मेरे मन में आया रशिया-यूक्रेन का युद्ध चल रहा है। दिल्ली में रहती हूं। ऑफिस जाते हुए रोज ली मेरिडियन देखती हूं। वहां पर किस तरीके के किस्से कहानी हो रहे हैं। इसलिए मुझे राजस्थान की याद आई और मैंने यह लिख दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया खोज करे तो ज्यादा बड़ी कहानी पता चलेगी।


    मीडिया से बातचीत में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह कौन सा उड़ता तीर है, जो भाजपा पकड़ रही है। मुझे पता नहीं। मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया तो क्लीन चिट किसे दी जा रही है। क्या यह चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है। मैंने बिना किसी का नाम लिए चार शब्द लिख दिए। भाजपा में उन चार शब्दों से हड़कंप मत जाता है। क्यों मच जाता है? मुझे तो इसका अंदाजा नहीं है। इसका मतलब है कि वह खुद कुछ कंकाल ऐसे लेकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आरोप क्या लगाया है, मैंने केवल चार-पांच शब्द लिखे हैं। इधर से स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। जब आरोप ही नहीं लगा तो स्पष्टीकरण क्यों दिया जा रहा है। मैंने कहां कहा- बिलो द बेल्ट।

    Share:

    Haryana Results Live Updates: सीएम सैनी और अनिल विज समेत कई मंत्री पीछे, हुड्डा-फोगाट ने बनाई बढ़त

    Tue Oct 8 , 2024
    नई दिल्ली.  हरियाणा (Haryana) की 90 सीटों पर वोटों (Votes) की गिनती (Counting) शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट, रंजीत सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला, गोपाल कांडा और सावित्री जिंदल समेत कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं. राज्य की इन VIP सीटों पर क्या हाल है. यहां किस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved