नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज भगोड़े विजय माल्या की एक याचिका पर फैसला सुनाया जा सकता है। इसमें अदालत की अवमानना मामले में 2017 में सुनाए गए आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया गया था। माल्या ने सुप्रीम कोर्ट के 9 मई 2017 के उस आदेश पर पुनर्विचार के लिये याचिका दायर की है, जिसमें उसे न्यायिक आदेशों को दरकिनार कर अपने बच्चों के खातों में चार करोड़ अमेरिकी डॉलर स्थानांतरित करने पर अदालत की अवमानना का दोषी करार दिया गया था। पिछले हफ्ते दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
वहीं, एक अन्य मामले में न्यायपालिका के खिलाफ अपने दो ट्वीट को लेकर अवमानना के दोषी ठहराए गए वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट आज सजा सुनाएगा। अदालत की अवमानना अधिनियम के तहत सजा के तौर पर भूषण को छह महीने तक की कैद या दो हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा हो सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त को अपना सजा के मुद्दे पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved