img-fluid

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर अब 5 सितंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

August 23, 2024


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (​​Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की जमानत याचिका पर (On the Bail Plea) अब 5 सितंबर को सुनवाई करेगा (Will now hear on September 5) ।


इसके अलावा दिल्ली की ही राउज एवेन्यू अदालत ने शराब घोटाले में सीबीआई के केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है। कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत पर यह फैसला सुनाया।

केजरीवाल से जुड़े कोर्ट के इन फैसलों के बाद लाजपत नगर में सरकार के खिलाफ दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बताते हुए कहते हैं, “शराब घोटाले में केजरीवाल मुख्य सरगना हैं। यह बात अप्रैल में हाईकोर्ट बता चुका है। जांच एजेंसियां साक्ष्य रख रही हैं, न्यायालय को निर्णय देना है। दिल्ली की जनता को पता है कि किसने दिल्ली के अंदर घोटाला किया है और अरविंद केजरीवाल अभी जेल में हैं और जेल में रहेंगे।”

बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने केजरीवाल की जमानत याचिका खारिज होने पर ‘सत्यमेव जयते’ का नारा लगाने की नसीहत देते हुए कहा, “आप की मंत्री आतिशी, सौरव भारद्वाज और मनीष सिसोदिया को आज सत्य मेव जयते कहना चाहिए। उन्हें कोर्ट की बात माननी चाहिए। अगर फैसला उनके पक्ष में आता तो सत्यमेव जयते कहते। मैं कहता हूं कि अब आज उन्हें सत्यमेव जयते कहना चाहिए। केजरीवाल को भी सत्यमेव जयते कहना चाहिए। मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में फिर से जेल जाएंगे। कोई भी घोटालेबाज बच नहीं पाएगा।”

बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि इसके बाद, लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 10 मई से 1 जून तक 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। इसके बाद इसकी टाइमिंग पूरी होते ही केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर कर दिया था। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Share:

एक लाख बुजुर्गों की 5 महीने से रुकी हुई पेंशन उनके खातों में भेज दी - दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी

Fri Aug 23 , 2024
नई दिल्ली । दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी (Delhi Finance Minister Atishi) ने कहा कि एक लाख बुजुर्गों (One Lakh elderly people) की 5 महीने से रुकी हुई पेंशन (Pension pending for 5 months) उनके खातों में भेज दी (Has been sent in their Accounts) । आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने हिस्से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved