नई दिल्ली: अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने का फैसला किया है. कमेटी की नियुक्ति से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले में आदेश जारी करेगा, जिसमें कमेटी के बारे में जानकारी दी जाएगी.
शीर्ष अदालत ने कहा कमेटी इस तरह के मामलों में आम निवेशकों के हितों की रक्षा, इसके लिए सुरक्षा नियामक को और मज़बूत कैसे किया जाए, इस पर काम करेगी. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वे केंद्र द्वारा सीलबंद कवर सुझाव को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि अदालत इस मामले में पूरी पारदर्शिता बनाए रखना चाहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved