नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) दिल्ली में (In Delhi) बढ़ते वायु प्रदूषण पर (On Rising Air Pollution) 10 नवंबर को (On November 10) सुनवाई करेगा (To Hear) । मुख्य न्यायाधीश यू.यू. ललित की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष एक वकील ने मामले को रखा और तत्काल सुनवाई की मांग की । वकील ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि के कारण राजधानी में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में है।
शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस बात से सहमत है कि मामले में हस्तक्षेप की आवश्यकता है । पीठ ने याचिका पर सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख निर्धारित की है । सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 418 दर्ज किया गया।
एसएएफएआर के आंकड़ों के अनुसार शाम तक, एयर क्वालिटी इंडेक्स और भी खराब हो गया और बढ़कर 458 हो गया। एसएएफएआर के आंकड़ों के मुताबिक, पीएम 2.5 और पीएम 10 की सांद्रता क्रमश: 458 और 433 थी, दोनों एक ही ‘गंभीर’ श्रेणी में थे। बता दें, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है। 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101- 200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved