• img-fluid

    सुप्रीम कोर्ट ने शुरू किया ऑनलाइन RTI पोर्टल, सूचना प्राप्त करना हुआ आसान

  • November 23, 2022

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ऑनलाइन RTI पोर्टल (Online Portal Started) की शुरुआत कर दी है। यानी अब सूचना अधिकार कानून (Right to Information Act) के तहत सुप्रीम कोर्ट से जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online apply) कर सकते हैं. ऑनलाइन ऐप्लिकेशन डालने के लिए आपको registry.sci.gov.in/rti_app पोर्टल पर जाना होगा।

    इस पोर्टल के ज़रिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आवेदनकर्ता को इसमें अपनी लॉगिन आईडी बनानी पड़ेगी. इसके बाद मांगी जा रही सूचना का फॉर्म भरना होगा. अंत में 10 रुपये का शुल्क ऑनलाइन पे करना होगा।


    2019 में आया था ऐतिहासिक फैसला
    चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने पिछले हफ्ते ही एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट का ऑनलाइन RTI पोर्टल शुरू हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट भी सूचना अधिकार कानून, 2005 के तहत एक पब्लिक ऑफिस है, जिसके कामकाज से जुड़ी सूचना नागरिक मांग सकते हैं. 13 नवंबर 2019 को दिए एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय को भी ‘पब्लिक ऑफिस’ करार दे चुका है।

    न्यायिक कामकाज RTI के दायरे में नहीं
    हालांकि, यहां यह समझना जरूरी है कि सुप्रीम कोर्ट या चीफ जस्टिस के कार्यालय से उनके प्रशासनिक आदेशों के बारे में जानकारी मांगी जा सकती है, जजों के न्यायिक कामकाज की नहीं. 2019 में दिए फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि सूचना देते समय किसी की निजी और गोपनीय जानकारी को सार्वजनिक न करने की भी कोशिश होनी चाहिए। लोगों के जानने के अधिकार और निजता के अधिकार में संतुलन बनाना जरूरी है।

    इन बातों को भी जानना है जरूरी
    2019 के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया था कि कुछ मामलों में RTI एक्ट की धारा 11 लागू होगी. इस धारा के तहत यह व्यवस्था है कि जब सूचना किसी तीसरे व्यक्ति से जुड़ी हो, तो सूचना अधिकारी उसे देने से पहले उस व्यक्ति की इजाजत लेगा. कुछ साल पहले हाई कोर्ट के एक जज ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिख कर खुद को प्रभावित किए जाने की कोशिश की जानकारी दी थी। ऐसी जानकारी धारा 11 के तहत आती है. चिट्ठी भेजने वाले जज की अनुमति के बिना उसकी जानकारी किसी को नहीं दी जा सकती. उसी तरह कॉलिजियम ने बतौर जज किसी व्यक्ति की नियुक्ति से क्यों मना किया, इसकी जानकारी भी सेक्शन 11 के तहत आ सकती है. क्योंकि जिसका नाम खारिज किया गया, उसका आधार क्या था, इसकी जानकारी देने से व्यक्ति की निजता प्रभावित हो सकती है. उसके सम्मान को भी चोट पहुंच सकती है।

    Share:

    दिल्ली में एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    Wed Nov 23 , 2022
    नई दिल्‍ली। दिल्ली (Delhi) के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। राष्ट्रीय राजधानी पालम इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की चाकू गोद (knife lap) कर हत्या होने से इलाके में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved