बड़ी खबर

भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद मामले में आरोपी गौतम नवलखा को जमानत पर रिहा कर दिया सुप्रीम कोर्ट ने


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद मामले में (In Bhima Koregaon-Elgar Parishad Case) आरोपी गौतम नवलखा (Accused Gautam Navlakha) को जमानत पर रिहा कर दिया (Released on Bail) । कोर्ट ने कहा, मुकदमे को अंजाम तक पहुंचने में काफी वक्त लगेगा।


न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने मंगलवार को गौतम नवलखा की जमानत पर लगी बॉम्बे हाईकोर्ट की रोक को बढ़ाने से इनकार कर दिया। हालांकि, पीठ ने साथ ही नवलखा को नजरबंदी के दौरान सुरक्षा पर हुए खर्च के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश भी दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने नवलखा की ओर से दी गई दलील पर ध्यान दिया। वह चार साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं, लेकिन अभी तक आरोप तय नहीं हुए हैं और इस वजह से ट्रायल में काफी वक्त लगेगा। पिछले साल दिसंबर में बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवलखा को जमानत दे दी थी। उन पर माओवादियों के साथ कथित संबंध का आरोप है। वो 14 अप्रैल 2020 से हिरासत में हैं।

73 वर्षीय गौतम नवलखा को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए नवंबर 2022 से घर में नजरबंद कर दिया गया था। दरअसल, नवलखा और अन्य लोगों को पुणे पुलिस और बाद में एनआईए ने सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश रचने और एक जनवरी 2018 को भीमा कोरेगांव स्मारक पर जातीय दंगे भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दंगों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Share:

Next Post

दिल्ली में तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, जेल प्रशासन ने चलाया तलाशी अभियान

Tue May 14 , 2024
नई दिल्ली। स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट (Schools, hospitals and airports) के बाद अब दिल्ली में तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to bomb Tihar Jail in Delhi) दी गई है। जेल प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाया (Jail administration launched a search operation) लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इससे पहले […]