img-fluid

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NEET PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग

February 27, 2023

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने NEET PG 2023 प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग (request for adjournment) वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ताओं (petitioners) ने पांच मार्च को होने वाली नीट पीजी 2023 को बाद की तारीख तक स्थगित करने की मांग की थी। उनका तर्क था कि परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय (sufficient time) नहीं है। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि अगर नीट पीजी (NEET PG) पांच मार्च को आयोजित की जाती है, तो काउंसलिंग 11 अगस्त के बाद ही शुरू हो सकती है, जो कि इंटर्नशिप की कट-ऑफ तारीख है।

याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि आमतौर पर इंटर्नशिप की समय सीमा और परीक्षा के बीच का अंतर कभी भी दो महीने से अधिक नहीं होता है। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि दूसरी विंडो के दौरान केवल 6,000 छात्रों ने आवेदन किया और बाकी 2.03 लाख आवेदकों ने पहली विंडो में फॉर्म जमा किए। स्थगन की मांग कुछ ही उम्मीदवार कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 27 फरवरी, 2023 को NEET PG 2023 स्थगन याचिकाओं पर सुनवाई की और सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। पिछली सुनवाई के दौरान एनबीई यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि 2.09 लाख छात्रों ने नीट पीजी के लिए पंजीकरण कराया है और यदि परीक्षा स्थगित की जाती है, तो निकट भविष्य में परीक्षा आयोजित करने की तारीख उपलब्ध नहीं हो सकती है, क्योंकि एक के बाद एक कई परीक्षाएं निर्धारित रहती हैं।


उधर, याचिकाकर्ताओं ने कहा कि अगर नीट पीजी पांच मार्च को आयोजित की जाती है, तो भी काउंसलिंग 11 अगस्त के बाद ही शुरू हो सकती है, जो कि इंटर्नशिप की कट-ऑफ तारीख है। उम्मीदवार परीक्षा को कम से कम दो से तीन महीने तक टालने की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा रविवार, पांच मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं, नीट पीजी 2023 के एडमिट कार्ड सोमवार, 27 फरवरी, 2023 को जारी किए जाने हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, नीट पीजी प्रवेश पत्र nbe.edu.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

नीट पीजी 2023 इंटर्नशिप की समय-सीमा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तीन बार बढ़ाई गई थी। मुख्य अधिसूचना बुलेटिन के अनुसार, इंटर्नशिप कट ऑफ 31 मार्च, 2023 थी। बाद में इसे बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया गया। हालांकि, बाद में परीक्षा को स्थगित करने की मांग और विरोध के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंटर्नशिप कट ऑफ की तारीख यानी पूरी करने की समय-सीमा 11 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दी थी।

Share:

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की PM किसान योजना की 13वीं किस्त, ऐसे करें चैक

Mon Feb 27 , 2023
बेलगावी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कर्नाटक के बेलगावी (Belagavi in Karnataka) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त जारी कर दी है। बीते लंबे समय से देशभर के करोड़ों किसान 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार खत्म हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved