नई दिल्ली। चीफ जस्टिस एनवी रमणा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के तीन सदस्यों की कॉलेजियम (collegium) ने देश के 12 उच्च न्यायालयों में जजों के रूप में नियुक्ति के लिए 68 नामों की सिफारिश की है। जजों के नामों को लेकर कॉलेजियम (collegium) की 25 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक हुई थी। खास बात यह है कि जज बनाए जाने के लिए सिफारिश किए गए नामों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं। इसमें इलाहाबाद, राजस्थान और कलकत्ता हाई कोर्ट भी शामिल हैं, जो जजों की कमी से जूझ रहे हैं।
विदित हो कि 17 अगस्त को कॉलेजियम ने तेलंगाना हाईकोर्ट के लिए 7 नामों की सिफारिश की थी। उसी दिन सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट बेंच में पदोन्नति के लिए 9 नामों की सिफारिश थी इन 9 नामों को सरकार की तरफ से तत्काल मंजूरी मिल गई थी। इस हफ्ते चीफ जस्टिस ने एक बार में 9 जजों को शपथ दिलाई थी. इसके साथ ही जस्टिस बीवी नागरत्ना ने भी शपथ ली थी नागरत्ना देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनने की कतार में हैं। नए जजों के शामिल होते ही सुप्रीम कोर्ट बेंच की संख्या 33 हो गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved