• img-fluid

    सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने के लिए फर्जीवाड़ा कर दिए शपथ पत्र : संजय सिंह

  • October 15, 2020

    बागपत। जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बुधवार की देर रात को शहर स्थित अमित तोमर एड. के आवास पर पहुंचे। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि पिछले चार माह के दौरान उन्होंने सड़कों पर तमाम मुद्दों पर संघर्ष किया है उसका बखान करने की जरूरत नहीं है।

    संजय सिंह ने हाथरस कांड पर कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो शपथ पत्र दिया है, उसमें अंग्रेजी वेबसाइट से दंगा फैलाने की साजिश का जिक्र किया है। इस पर सवाल उठाया कि क्या अंग्रेजी वेबसाइट से हाथरस में दंगा फैलाया जाएगा। क्या उस वेबसाइट से दंगा फैलाया जाएगा, जिसमें न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट का जिक्र है। सरकार ने शपथ पत्र में यह भी बताया कि हाथरस में दंगा भड़काने की अंतरराष्ट्रीय साजिश की गई। जबकि असलियत यह है कि अमेरिका में जो अश्वेत लोगों का आंदोलन हुआ उस वेबसाइट को उठाकर उसी का सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दे दिया। सुप्रीम कोर्ट में जो फर्जीवाड़ा कर शपथ पत्र दिया है उसमें सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने को लेकर सरकार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

    संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की मानसिकता अपराधियों को बचाने के पक्ष में है। उसके बाद वह सीमेंट व्यवसायी प्रदीप शर्मा के आवास पर भी संजय सिंह पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ दुख साझा करते हुए परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। प्रदीप शर्मा हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कांग्रेस और आप की सरकारों ने दिल्ली से कूड़ा-कचरा हटाने पर नहीं किया कार्य : गुप्ता

    Thu Oct 15 , 2020
    नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कूड़े-कचरे की समस्या वर्षों से है, लेकिन कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved