• img-fluid

    UGC-NEET परीक्षा दोबारा करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रखी शर्त, जानिए सुनवाई में क्या-क्या कहा

  • July 19, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । UGC-NEET परीक्षा (Exam) से जुड़ी 40 से ज्यादा याचिकाओं (Petitions) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय ने दोबारा परीक्षा कराए जाने को लेकर एक शर्त भी रख दी है। अदालत का कहना है कि जब ‘ठोस आधार’ पर यह साबित होना जरूरी है कि बड़े स्तर पर परीक्षा प्रभावित हुई है। खास बात है कि इस मामले से जुड़ी याचिकाओं को अदालत ने तरजीह दी है।

    भारत के मुख्य न्यायाधीश CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘केवल इसलिए कि 23 लाख में से सिर्फ 1 लाख को ही दाखिला मिलेगा, इस आधार पर हम दोबारा परीक्षा कराए जाने का आदेश नहीं दे सकते। दोबारा एग्जाम इस ठोस आधार पर होनी चाहिए कि पूरी परीक्षा ही प्रभावित हुई है।’ याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश हुई वकील नरेंद्र हुड्डा से सीजेआई ने कहा कि यह साबित होना चाहिए कि पेपर लीक इतना व्यवस्थित था और इसने पूरी परीक्षा को प्रभावित किया है।


    सुनवाई के दौरान अदालत ने हुड्डा से देश में मेडिकल सीट के बार में पूछा। इसपर अदालत को बताया गया कि संख्या 1 लाख 8 हजार है। साथ ही तर्क दिया कि अगर दोबारा परीक्षा कराई जाती है। ऐसे में 1 लाख 8 हजार रीटेस्ट होंगे। उन्होंने कहा कि 22 लाख क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे। इसपर सीजेआई ने पूछा कि क्या होगा अगर कोई वैध तरीके से 1 लाख 8 हजार में नहीं आ पाता है।

    हुड्डा ने जवाब दिया कि ये सभी 22 लाख दोबारा एक मौका चाहेंगे। सीजेआई का कहना है कि हम सिर्फ इसलिए दोबारा परीक्षा का आदेश नहीं दे सकते, क्योंकि वे दोबारा पेपर देना चाहते हैं। कोर्ट ने कहा कि ऐसा तब ही हो सकता है, जब परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई हो।

    खास बात है कि केंद्र और NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग का विरोध किया है। उनका कहना है कि कथित तौर पर हुईं कुछ अनियमितताएं स्थानीय तौर पर हैं और इसका असर पूरी परीक्षा पर नहीं पड़ा है। केंद्र सरकार की तरफ से एक हलफनामा भी दाखिल किया जा चुका है, जिसमें IIT मद्रास के डेटा एनालिटिक्स का जिक्र है। यह दिखाता है कि परीक्षा में बड़े स्तर पर अनियमितताओं के संकेत नहीं मिले हैं।

    Share:

    भिंडः कांग्रेस नेता पर अतिक्रमण कर बंगला बनाने का आरोप, नपती के लिए पहुंची नपा की टीम

    Fri Jul 19 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress leader) और पूर्व नेता प्रतिपक्ष (Former leader of opposition) डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh.) पर आम रास्ते पर कब्जा कर अतिक्रमण करने और बंगला बनाने का आरोप लगा है। लोगों ने इसकी नगर पालिका (Municipality) से शिकायत की थी। जिसके बाद गुरुवार दोपहर को नगर पालिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved