• img-fluid

    शराब घोटाले में के कविता को सुप्रीम कोर्ट से बेल, जमा करना होगा पासपोर्ट

  • August 27, 2024

    नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor scam) में मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता (Leader K. Kavita) को जमानत दे दी ( grants bail) है. उन्हें ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) केस में जमानत दी गई है. अदालत ने दोनों केस में 10-10 लाख रुपये के बॉन्ड पर उन्हें जमानत दी है.

    उन्हें अपना पासपोर्ट (passport) निचली अदालत के पास जमा (submit ) करना होगा. अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि वह पढ़ी-लिखी हैं या विधायक या सांसद हैं तो उन्हें पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों का लाभ से वंचित रखा जा सकता है.


    सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सबूत जुटा लिए गए हैं लेकिन ट्रायल में समय लगेगा. जमानत देने से इनकार करने का हाईकोर्ट का आदेश बेल के कानूनी सिद्धांतों को नकारता है.

    सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीआरएस पार्टी के सदस्य ने कृषांक ने पोस्ट कर कहा कि जेल में 164 दिन. कोई भी सबूत पेश नहीं किए गए. उनके खिलाफ लगाए गए झूठे आरोप भी सिद्ध नहीं किए जा सके. बीजेपी हार गई, कविता जीत गईं. सुप्रीम कोर्ट आपका धन्यवाद.

    बता दें कि कविता के लेकर ईडी का दावा था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को ‘साउथ ग्रुप’ ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी. कविता, इस साउथ ग्रुप का हिस्सा थीं. इस ग्रुप में दक्षिण के राजनेता, नौकरशाह और कारोबारी हैं. ईडी के मुताबिक, के कविता ने 19-20 मार्च 2021 को आरोपी विजय नायर से मुलाकात की थी. कविता को ईडी ने इसी साल 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.

    Share:

    दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट हो गई जारी, जानिए कौनसा देश है टॉप पर

    Tue Aug 27 , 2024
    काबुल: मौजूदा साल, 2024 में दुनिया (world’s) के सबसे खतरनाक (most dangerous) देशों (countries) की सूची में सूडान और माली का नाम है तो युद्ध में उलझे रूस और यूक्रेन भी इसमें शामिल है। ग्लोबल पीस इंडेक्स (GPI) ने दुनिया के सबसे खराब हालात वाले देशों की रिपोर्ट जारी की है। इसे राष्ट्रों की सुरक्षा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved