नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत को आज यानी शुक्रवार को दो नए जज मिल गए. जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी ने आज सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली. भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दोनों नए न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इन दो जजों की नियुक्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 32 हो गई है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जजों के दो पद खाली हैं. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister Arjun Ram Meghwal) ने बुधवार को ट्विटर पर न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति एस वेंकटनारायण भट्टी की नियुक्तियों की घोषणा की थी. उज्ज्वल भुइयां और एस वेंकटनारायण भट्टी की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम की 5 जुलाई को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था.
तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भुइयां और केरल उच्च न्यायालय में उनके समकक्ष न्यायमूर्ति भट्टी को शीर्ष न्यायालय में पदोन्नत करने की सिफारिश पांच जुलाई को उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने की थी. सिफारिश में पहले नंबर पर जस्टिस भुइयां और दूसरे नंबर पर जस्टिस भट्टी के नाम थे.
सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 34 मंजूर पद
जस्टिस भुइयां का मूल हाई कोर्ट गुवाहाटी हाई कोर्ट है जबकि जस्टिस भट्टी का मूल हाई कोर्ट आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट है. शीर्ष न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 34 है, लेकिन अभी यह 30 न्यायाधीशों के साथ ही काम कर रहा है. न्यायमूर्ति भुइयां और न्यायमूर्ति भट्टी के शपथ ग्रहण करने के साथ शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी, और केवल दो रिक्तियां शेष रह जाएंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved