• img-fluid

    सोन चिरैया को विलुप्त होने से बचाने Supreme Court ने दिए आदेश

  • April 20, 2021

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राजस्थान और गुजरात (Rajasthan and Gujarat) से सोन चिरैया (Great indian bustard) को विलुप्त(Extinct) होने से बचाने के लिए ओवरहेड बिजली के तारों को भूमिगत करने की व्यावहारिकता पर विचार करने के लिए कहा है। उड़ने वाले भारी पक्षियों में से एक सोन चिरैया (Great indian bustard) विलुप्त होने के कगार पर है। मुख्य रूप से ओवरहेड पावरलाइन से टकराने से इनकी मौत हो रही है।
    चीफ जस्टिस एसए बोबडे (Chief Justice SA Bobde) की अध्यक्षता वाली पीठ ने ओवरहेड पावर लाइनों को भूमिगत करने की व्यावहारिकता की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित की है। समिति में दो वैज्ञानिक डॉ. राहुल रावत व डॉ. सुठिरथा दत्ता और कॉर्बेट फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर दो. देवेश गढ़वी होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि समिति की सिफारिशों को बिजली उत्पादकों और अन्य हितधारकों द्वारा लागू किया जाएगा।



    याचिका वन्यजीव विशेषज्ञ एमके रंजीत सिंह व अन्य द्वारा दायर की गई है। याचिका में दावा किया गया था कि ओवरहेड पावर लाइन, इस पक्षी के लिए बेहद घातक साबित हो रहे हैं। पीठ ने इस मामले पर छह अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया था।

    Share:

    टेस्ला की Driverless कार से बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत

    Tue Apr 20 , 2021
    ह्यूस्टन। दुनिया में चालक रहित वाहन(Driverless vehicle) उतारकर यातायात क्षेत्र में क्रांति लाने वाली टेस्ला कंपनी (Tesla Company) की एक गाड़ी ह्यूस्टन (Houston) में एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे के बाद आग लगने से दो लोगों की मौत (Two dead) झुलसने से हो गई। अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर सीट पर कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved