img-fluid

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 1 सितंबर तक बढ़ा दी सुप्रीम कोर्ट ने

August 25, 2023


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री (Former Delhi Government Minister) सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) की अंतरिम जमानत (Interim Bail) 1 सितंबर तक (Till September 1) बढ़ा दी (Extended) । प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ धन शोधन मामले में केस दर्ज किया था ।


एक संक्षिप्त सुनवाई में शुक्रवार को न्यायमूर्ति ए.एस. बोपन्ना और एम.एम. सुंदरेश की पीठ ने यह आदेश दिया। हालांकि, जैन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए अदालत से उनकी अंतरिम जमानत बढ़ाने का अनुरोध किया। ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने जैन का चिकित्सीय मूल्यांकन एम्स के डॉक्टरों के एक पैनल से कराने का अपना अनुरोध दोहराया।

सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई को जैन को अपनी पसंद के निजी अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराने के लिए छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी, जिसे बाद में समय-समय पर बढ़ाया गया था। शीर्ष अदालत के समक्ष यह दलील दी गई कि जैन को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं और उनका वजन 30 किलोग्राम से अधिक कम हो गया है। इस साल अप्रैल में, दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच किए जा रहे धन शोधन मामले में जैन और उनके दो सहयोगियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जैन पिछले साल 30 मई से हिरासत में हैं।

Share:

लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने की मांग वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई स्थगित की सुप्रीम कोर्ट ने

Fri Aug 25 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को चारा घोटाले के मामले में (Fodder Scam Case) राजद अध्यक्ष (RJD President) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दी गई जमानत (Granted Bail) रद्द करने की मांग करने वाली (Seeking Cancellation) सीबीआई की याचिका पर (On CBI’s Plea) सुनवाई स्थगित कर दी (Adjourned Hearing) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved