img-fluid

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने खींच दी लक्ष्मण रेखा, आरोपी या दोषी का घर गिराना भी गलत…

November 13, 2024

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुलडोजर एक्शन (bulldozer action) पर बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि यह कानून (Law) का उल्लंघन है. किसी मामले पर आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर (house) तोड़ना (demolishing) सही नहीं है.



कोर्ट ने कहा कि कानून का राज होना चाहिए. बुलडोजर एक्शन पक्षपातपूर्ण नहीं हो सकता. गलत तरीके से घर तोड़ने पर मुआवजा मिलना चाहिए. जिम्मेदार अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए. हमने सभी पक्षों को सुनने के बाद आदेश दिया है. हमने विशेषज्ञों के सुझावों पर विचार किया है.

आरोपी एक तो पूरे परिवार को सजा क्यों?
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि बुलडोजर एक्शन का मनमाना रवैया बर्दाश्त नही होगा. अधिकारी मनमाने तरीके से काम नहीं कर सकते. अगर किसी मामले में आरोपी एक है तो घर तोड़कर पूरे परिवार को सजा क्यों दी जाए? पूरे परिवार से उनका घर नहीं छीना जा सकता. बुलडोजर एक्शन दरअसल कानून का भय नहीं होने को दर्शाता है.

कोर्ट ने इससे पहले फैसला पढ़ते हुए कहा था कि घर एक सपने की तरह होता है. किसी का घर उसकी अंतिम सुरक्षा होती है. आरोपी के मामले में पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं हो सकते. सरकारी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. अपराध की सजा घर तोड़ना नहीं है. किसी भी आरोपी का घर नहीं गिरा सकते.

Share:

राजस्थान : रील बनाने नशे में धुत युवक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, अचानक पीछे से आयी मालगाड़ी और फिर..

Wed Nov 13 , 2024
जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में एक युवक ने नशे की हालत में रील (Reel) बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर थार गाड़ी (Thar Car) चला दी। बताया जा रहा है कि थार गाड़ी चालक और उसके दोस्त नशे की हालत में रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर थार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved