• img-fluid

    बिहार चुनाव टालने की लगी याचिका को सुप्रीम कोर्ट में खारिज किया

  • September 25, 2020


    नयी दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर वहां विधानसभा चुनाव टालने संबंधी याचिका की सुनवाई से शुक्रवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने अजय कुमार की याचिका खारिज करते हुए कहा कि वह इस तरह का आदेश नहीं पास कर सकती।

    याचिकाकर्ता ने न्यायालय से अनुरोध किया कि उसे चुनाव आयोग के समक्ष अभ्यावेदनरखने की अनुमति दी जाए, लेकिन खंडपीठ ने कहा कि वह हर किसी को चुनाव आयोग के समक्ष जाने की अनुमति नहीं दे सकती। वह केवल संबंधित याचिका वापस लेने की अनुमति दे सकती है। इसके बाद याचिकाकर्ता ने याचिका वापस ले ली। याचिककर्ता का कहना था कि पहले भी इस तरह की याचिका खारिज की जा चुकी है लेकिन बिहार में कोरोना महामारी को लेकर अब भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए चुनाव टाल देना चाहिए।

    इस मामले में याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि बिहार में विधानसभा चुनाव कराने के हालात नहीं हैं। राज्य की जनता कोरोना महामारी की भयंकर चपेट में है। दूसरी ओर बाढ़ भी महाप्रलय लेकर आई है। राजनीतिक दृष्टि से भी राज्य में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। याचिकाकर्ता ने सात सितम्बर याचिका दायर की थी, जिसके बाद रजिस्ट्री ने सुनवाई के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी।

    Share:

    पैगंबर के कार्टून प्रकाशन को लेकर पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन

    Fri Sep 25 , 2020
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान में शार्ली एब्डो मैगजीन द्वारा पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून पब्लिश किए जाने के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। ग्लोबल वाच एनालिसिस के मुताबिक, मैगजीन द्वारा फिर से पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पब्लिश किए गए हैं, इससे पहले 2015 में भी वो ऐसा कर चुकी है। दो सितंबर को वेबसाइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved