नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को आईपीएल के पूर्व कमिश्नर (Former IPL Commissioner) ललित मोदी (Lalit Modi) को सोशल मीडिया पोस्ट में (In Social Media Posts) न्यायपालिका के खिलाफ (Against the Judiciary) उनकी टिप्पणी के लिए (For His Comment) सोशल मीडिया और प्रमुख राष्ट्रीय अखबारों में (Social Media and in Major National Newspapers) बिना शर्त माफी मांगने का (To Tender An Unconditional Apology) निर्देश दिया (Directed) ।
जस्टिस एम.आर. शाह और सी.टी. रविकुमार वरिष्ठ अधिवक्ता सी.यू. सिंह द्वारा दायर एक अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। कोर्ट ने कहा, आईपीएल के पूर्व आयुक्त कानून और संस्था से ऊपर नहीं हैं।
एक वकील के अनुसार, शीर्ष अदालत ने आईपीएल के पूर्व आयुक्त को एक सप्ताह के भीतर सोशल मीडिया और प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों में माफी मांगने का निर्देश दिया और मामले की आगे की सुनवाई महीने के अंत में निर्धारित की।
पीठ ने कहा कि वह उनके द्वारा दायर जवाबी हलफनामे से संतुष्ट नहीं है और उन्हें अदालत में माफी मांगते हुए एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। इसमें आगे कहा गया है कि ललित मोदी को भविष्य में ऐसी पोस्ट नहीं करनी चाहिए, जो न्यायपालिका की छवि को धूमिल करने के समान हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved