• img-fluid

    सुप्रीम कोर्ट ने रिया के वकील से पूछा-अब सीबीआई क्यों जांच नहीं कर सकती?

  • August 11, 2020

    • तकनीकी गड़बड़ी के कारण दो बार टली सुनवाई
    • रिया के वकील बोले- सीबीआई जांच से गुरेज नहीं
    • सुशांत के पिता कर रहे हैं अपने प्रभाव का इस्तेमाल
    • रिया के वकील ने मुंबई पुलिस की जांच पर जताया भरोसा
    • महाराष्ट्र सरकार के वकील सिंघवी की सुप्रीम कोर्ट में दलील

    नई दिल्ली। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस में रिया चक्रवर्ती के केस ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है। केस की सुनवाई शुरुआती तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के बाद शुरू हुई है। फ‍िलहाल रिया के वकील कोर्ट में अपना पक्ष रख रहे हैं। वकील ने दलील दी है कि पटना में एफआईआर घटना से संबंध‍ित नहीं है। रिया ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या केस में दर्ज एफआईआर को पटना से मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की है।

    महाराष्ट्र सरकार की ओर से ख्याति प्राप्त वकील कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं । महाराष्ट्र सरकार की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच का कड़ा विरोध किया है। सिंघवी ने अपनी दलील में यह भी कहा है कि क्या कोई कहीं भी केस दर्ज कर सकता है ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने दलील दी कि जांच में दखल देना संघीय ढांचे की हत्या जैसा है। अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील में कहा कि किसी भी केस की सीबीआई जांच के लिए सरकार की सहमति जरूरी है। सुशांत सिंह केस में मीडिया ट्रायल हो रहा है। मीडिया मामले को उलझा रहा है। उसे आसामान्य बना रहा है। कोई कह रहा है कि सुशांत ने आत्महत्या की है तो कोई कह रहा है हत्या हुई है। हर कोई जज और वकील बना हुआ है। सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि बिहार में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सरकार ने इस मामले को तूल दे दिया है। यह भी दलील दी कि बिहार पुलिस को इस मामले में जांच करने का अधिकार ही नहीं है, वह जबरन केस में हस्तक्षेप कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह की ओर से उनके वकील सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख रहे हैं। सुशांत के पिता की ओर से वकील विकास सिंह ने सुशांत सिंह सुसाइड कांड की जांच सीबीआई से कराने की एक बार फिर पैरवी की है । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि केके सिंह के होनहार बेटे सुशांत सिंह की मुंबई में रहस्यमय स्थितियों में मृत्यु हुई है, जिसकी सीबीआई से ही निष्पक्ष जांच संभव है।
    अब क्यों नहीं चाहती CBI जांच- सुप्रीम कोर्ट में रिया के वकील से पूछा गया कि पहले रिया केस में सीबीआई जांच चाहती थीं। अब क्यों नहीं चाहती हैं?
    मुंबई पुलिस ने नहीं दिया साथ-बिहार सरकार की तरफ से वकील मनिंदर सिंह ने कोर्ट में कहा कि मुंबई पुलिस ने इस केस में बिहार पुलिस का साथ नहीं दिया।
    रिया का बयान- मुझे सुशांत से प्यार था-सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान रिया चक्रवर्ती का एक बयान भी सामने आया है जो उनके वकील श्याम दीवान ने पढ़कर सुनाया। इस बयान में रिया ने कहा, ‘मुझे सुशांत सिंह राजपूत से प्यार था। उनके निधन से मुझे बेहद गहरा आघात लगा था लेकिन अब मुझे ही इसमें परेशान किया जा रहा है।’
    रिया के वकील ने मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने 56 लोगों से पूछताछ की है लेकिन जांच कहां तक पहुंची है इसकी जानकारी नहीं लेकिन निश्चित तौर पर जांच सही दिशा में आगे जा रही है। हालांकि सुशांत का परिवार मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं जता रहे हैं।
    रिया के वकील श्याम दीवान ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में यह आरोप भी लगाया कि सुशांत के पिता केके सिंह अपने प्रभावशाली रिश्तेदारों का इस्तेमाल करके केस को प्रभावित करने की कोशिश कर कर रहे हैं।
    रिया के वकील ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट तय करे कि कौन सी एजेंसी जांच करेगी और रिया को सीबीआई जांच से कोई गुरेज नहीं है वह केवल इतना चाहती हैं मामले की सुनवाई बिहार में नहीं बल्कि महाराष्ट्र में हों। उन्होंने यह भी कहा कि रिया ने खुद ही पहले सीबीआई जांच की मांग की थी।
    रिया चक्रवर्ती के वकील श्‍याम दीवान कोर्ट में अपने मुवक्‍क‍िल की तरफ से पक्ष रख रहे हैं। वकील ने कोर्ट में दलील दी है‍ कि सुशांत की मौत की घटना पर पटना में एफआईआर गलत है। यह घटना पटना से संबंध‍ित नहीं है। बिहार पुलिस को यह केस नहीं सौंपा जाना चाहिए। सुबह इस मामले की सुनवाई करने वाले जज एक दूसरे मामले की सुनवाई करने के लिए अन्य बेंच में चले गए थे, जिस कारण सुनवाई में देरी हुई। इस मामले में पिछली सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रिया की याचिका पर सभी पक्षों से जवाब मांगे थे। इस बीच सुशांत के पिता के रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी को भेजे मेसेज भी सामने आए हैं। संभव है कि इसका भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर असर पड़ सकता है।
    मंगलवार को जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, कोर्टरूम में लगा स्‍क्रीन ब्‍लैंक हो गया। इसके बाद अदालत ने कहा कि तकनीकी खामियों को दूर किया जाए, तब तक सुनवाई टाली जाती है। तकनीकी समस्‍या को दूर करने पर दोबार कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन फिर से स्‍क्रीन ब्‍लैंक हो गया, जिसके कारण इसे दोबारा टालना पड़ा है। हालांकि, उम्‍मीद यही की जा रही है कि तकनीकी समस्‍या दूर होने के बाद सुनवाई फिर से शुरू हो जाएगी।
    मुंबई पुलिस ने किया सीबीआई जांच का विरोध
    सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुंबई पुलिस ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था। मुंबई पुलिस ने कहा कि सीबीआई को बिहार सरकार की सिफारिश पर सुशांत सिंह मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करनी चाहिए थी। सुप्रीम कोर्ट के सामने दाखिल किए गए अपने जवाब में मुंबई पुलिस ने कहा ‘इस मामले में मौजूदा तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए, एफआईआर को जीरो एफआईआर के तौर पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया जाना चाहिए।’
    रिया ने कहा- मीडिया ट्रायल किया जा रहा है
    सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख क‍िया। इस बार रिया ने कहा कि उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा है कि सुशांत की मौत के मामले में मीडिया उन्‍हें ही दोषी करार देने की कोशिश कर रही है। रिया ने अपने हलफनामे में कहा है कि सुशांत के सूइसाइड मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। ऐसा बिहार में चुनाव को देखते हुए हो रहा है।

    Share:

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी गंभीर

    Tue Aug 11 , 2020
    नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल ने बताया है कि उनकी स्थिति गंभीर है। अस्पताल ने एक बयान में कहा है, ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त को 12 बजे सेना के अस्पताल (R & R) दिल्ली कैंट में भर्ती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved