• img-fluid

    सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- दोषी नेताओं को चुनाव लड़ने से ‘अयोग्‍य’ कब करार देगी सरकार?

  • November 24, 2021

    नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आपराधिक मामलों में दोषी नेताओं (guilty leaders) को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देने के लिए याचिका(Petition for disqualification from contesting elections) दायर हुई है. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने केंद्र सरकार(central government) से उसका रुख पूछा है. सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने केंद्र (central government) से पूछा कि कि क्या वो दोषी ठहराए जाने वाले नेताओं को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देने का इच्छुक है?



    इस पर केंद्र सरकार(central government) के वकील ने कहा कि वे इस बारे में निर्देश लेंगे. इससे पहले पिछली सुनवाई में सीजेआई एनवी रमना (CJI NV Ramana) ने कहा था इस मामले में सुनवाई होगी. इसमें मांग की गई थी कि दोषी सांसदों और विधायकों, पूर्व और मौजूदा, को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. महज दोषी करार देने पर ही सांसद या विधानसभाओं का चुनाव लड़ने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए.
    CJI ने कहा था कि याचिका “दूरगामी प्रभाव और परिणामों” के साथ एक “परेशान करने वाला सवाल ” उठाती है. अदालत ने कहा था कि हम सभी हितधारकों को अवसर देने के बाद, उचित तारीख पर मामले की लंबी सुनवाई करना आवश्यक समझते हैं. दरअसल अभी तक दो साल से ज्यादा सजा पाने वालों को ही छह साल के लिए चुनाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
    वहीं भ्रष्टाचार और NDPS के केसों में महज दोषी करार देना ही काफी है. CJI एन वी रमना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ चुनाव सुधार पर बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर सुनवाई कर रही है. याचिका में मांग की गई है कि महज किसी मामले में दोषी करार देने पर देने पर ही चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जाना चाहिए.

    Share:

    MP में 24 नवम्बर को देश में सर्वाधिक कोविड टीके लगाये गये

    Wed Nov 24 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेशवासियों में सजगता के साथ वैक्सीन (Vaccine) के प्रति विश्वास जागा है। आज हुए टीकाकरण महाअभियान-6 में फिर एक बड़ी सफलता मिली है। एक दिन में साढ़े 18 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाकर मध्यप्रदेश फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved