चंडीगढ़ (Chandigarh)। वारिस पंजाब दे (vaaris panjaab de) के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के भागने के बाद अब आए दिन नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं, यहां तक कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थक सोशल मीडिया (social media) में विदेशों तक में अफवाह फैला रहे हैं।
बता दें कि खालिस्तान समर्थक (pro khalistan) का नया वीडियो सामने आया है जो पटियाला का बताया जा रहा है। वीडियो से पता चल रहा है कि अमृतपाल सिंह 20 मार्च को पटियाला में था। ताजा वीडियो में अमृतपाल सिंह कोट और पैंट में दिख रहा है। वो मोबाइल पर बात कर रहा था। इससे पहले पंजाब पुलिस ने पता लगाया था कि अमृतपाल सिंह जालंधर गया। फिर हरियाणा भी गया। अब उसके दिल्ली में होने की बात कही जा रही है।
दूसरी ओर अमृतपाल (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। वहीं ब्रिटेन सहित कई देशों में खालिस्तान समर्थक भारतीय तिरंगे का अपमान कर रहे हैं। इस बीच पंजाब में खालिस्तानी साजिश पर पाकिस्तानी लिंक का एक बड़ा खुलासा खुफिया एजेंसियों के हवाले से हुआ है। खुफिया एजेंसियों ने सूत्रों के हवाले से खुलासा किया है कि पाकिस्तान के शहर कराची और लाहौर से खालिस्तानी आतंकवादी भारत के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से #FreeAmritPal नाम से हैशटैग ट्रेंड कराया जा रहा है, हालांकि, अमृतपाल (Amritpal Singh) फरार है। पाकिस्तान में बने इस हैशटैग पर पड़ोसी देश से हजारों की संख्या में पोस्ट किए जा रहे हैं. यही नहीं अमृतपाल के समर्थन में पाकिस्तान, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में बैठे खालिस्तानी और खालिस्तान समर्थक भी सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं। विदेशों में बैठे खालिस्तानी समर्थकों ने इस आतंकी साजिश के लिए करोड़ों रुपये भी जुटाए हैं।
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है वह शहर दर शहर अपना ठिकाना बदल रहा है। वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल की एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक ये फुटेज पटियाला की है। ये फुटेज एक महिला के घर के पास की है, यहां पर उसे एक एक्टिवा प्रोवाइड कराई गई थी! सीवीटीवी फुटेज में अमृतपाल सिंह फोन पर बात करता हुआ भी दिखाई दे रहा है। नई सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अमृतपाल एक घर से निकलता है। इसके बाद वह कहीं जाता है और फिर लौटकर आ जाता है। इस दौरान वह फोन पर टहल-टहलकर आराम से बात कर रहा है।
पुलिस अमृतपाल (Amritpal Singh) की तलाशी में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है। उसके बारे में लगातार कई जानकारियां सामने आ रही हैं। इससे पहले वह पुलिस से बचने के लिए हरियाणा पहुंचा था। इसके बाद वह उत्तराखंड भाग गया। अमृतपाल को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार के इंटरस्टेट बॉर्डर्स पर भी पुलिस ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved