img-fluid

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को पीटा

September 25, 2021

प्रतापगढ़। यूपी (UP) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में गरीब कल्याण मेला (Garib Kalyan Mela) में पहुंचे भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता (BJP MP Sangam lal Gupta) को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Congress leader Pramod Tiwari) के समर्थकों ने पीट दिया। दोनों के समर्थकों में भी जमकर मारपीट हुई। सांसद के कपड़े भी फाड़ दिए गए। पथराव कर सांसद की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।

सुरक्षाकर्मियों (security personnel) ने किसी तरह सांसद को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। घंटेभर चले बवाल में प्रमोद तिवारी के साथ भी धक्कामुक्की हुई। इस अफरातफरी में विधायक आराधना मिश्र (Aradhana Mishra) (मोना) का मोबाइल फोन गायब हो गया। इस मारपीट में भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) के कई समर्थकों को चोटें आईं। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर ब्लॉक पर तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी। बवाल की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।


सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था। इसमें जारी हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सांसद संगमलाल गुप्ता को बतौर मुख्य अतिथि दोपहर एक बजे वहां पहुंचना था लेकिन वह देर से पहुंचे। इस बीच कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं उनकी बेटी रामपुरखास विधायक आराधना मिश्र (मोना) लगभग 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं। समर्थक नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए। इसी के ठीक पांच मिनट बाद सांसद संगमलाल गुप्ता पहुंचे तो उनके समर्थक भी नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए।

इसी से माहौल गरमा गया और दोनों के समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। अगले ही पल समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। प्रमोद तिवारी से धक्कामुक्की हुई और आराधना मिश्र का मोबाइल फोन गायब हो गया। मारपीट से सभागार में भगदड़ मच गई।

सब जान बचाकर बाहर भागे। इसके बाद सभागार में किसने किसको पीटा यह कोई नहीं देख पाया। अफरातफरी के बीच लंगड़ाते हुए फटे कपड़ों में सांसद संगमलाल गुप्ता सभागार से बाहर आए तो समर्थकों ने उन्हें वहां से निकालने की कोशिश की। इस पर उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। हाथ में ईंट-पत्थर लेकर लोगों ने उनके काफिले को काफी दूर तक दौड़ा लिया। सांसद ने अपने साथ मारपीट के अलावा एक इंस्पेक्टर को भी पीटे जाने का आरोप लगाया।

Share:

सैलरी स्लिप के हैं ये 5 बड़े फायदे, नजरअंदाज किया तो होगा नुकसान

Sat Sep 25 , 2021
नई दिल्ली। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपके लिए सैलरी स्लिप काफी अहम है। जिस कंपनी में भी नौकरी कर रहे हैं, वहां से सैलरी के साथ हर महीने बनने वाली सैलरी स्लिप को भी लेना न भूलें। सैलरी स्लिप सिर्फ एक दस्तावेज भर नहीं है, इसके कई बड़े फायदे भी हैं। पहला फायदा: सैलरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved