लंदन। ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री (Prime minister) बनने की रेस में शामिल भारतीय मूल (Indian-origin) के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की राह में उनके प्रतिद्वंद्वी रोड़े अटकाने लगे हैं। ऐसी ही एक कोशिश के तहत ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री (outgoing prime minister) बोरिस जॉनसन (boris johnson) के वफादारों में शुमार संस्कृति मंत्री नादिन डोरिस (Culture Minister Nadine Dorries) ने रविवार को एक फोटो रीट्वीट करके की। हालांकि अपनी इस हरकत के लिए वह खुद आलोचनाओं में घिर गए। इस फोटो को ‘खतरनाक और अप्रिय’ छवि प्रदर्शित करने वाला बताया जा रहा है।
महंगे पहनावे पर साध चुके हैं निशाना
प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के सुनक का समर्थन कर रहे व्यापार मंत्री ग्रेग हैंड्स ने ‘स्काई न्यूज’ से बातचीत में इस पोस्ट को बेहद ‘भयावह’ करार दिया। उन्होंने कहा कि मुझे यह बहुत अप्रिय लगा है। डोरिस ने इससे पहले सुनक के महंगे पहनावे को लेकर उन पर निशाना साधा था। ब्रिटिश संस्कृति मंत्री ने सुनक पर अपने पूर्व बॉस (बोरिस जॉनसन) का ‘निर्मम तख्तापलट’ करने का आरोप भी लगाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved