महू। कांग्रेस (Congres) की दूसरी सूची के बाद जारी हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। महू में अंतर सिंह दरबार (Anter Singh Darbaar) समर्थकों ने रैली का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में अंतर सिंह दरबार के समर्थक शामिल हुए। पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार को टिकट देने की मांग को लेकर उनके समर्थकों का जमावड़ा ड्रीमलैंड चौराहे (Dreamland Crossroads) पर देखने को मिला। यहां उनके समर्थकों ने अंतर सिंह दरबार के पक्ष में जमकर नारेबाजी की साथ ही उन्हें टिकट दिए जाने की कांग्रेस अलग कमान से मांग की।
अंतर सिंह दरबार महू विधानसभा से पहले भी विधायक रह चुके हैं। बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गी ने अंतर सिंह दरबार को हराकर इस सीट पर बीजेपी का परचम लहराया था। इसके बाद से लगातार यह सीट बीजेपी के पास है, कुछ समय पहले भाजपा नेता रामकिशोर शुक्ला कांग्रेस में आए शामिल हुए थे। और कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें कि महू विधानसभा से कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया है जो कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए थे रामकिशोर शुक्ला का शराब के नशे में नाचते हुए एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved