img-fluid

अशोक गहलोत के समर्थन में उतरे समर्थक, कहा अध्‍यक्ष के साथ CM की कुर्सी भी संभाले!

September 25, 2022

जयपुर। राजस्थान के मुख्‍यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ऐलान कर दिया (Announced) कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ूंगा (I will Contest for the post of Congress President) । उसी समय कयास लगाए जा रहे है कि क्‍या राजस्‍थान सीएम की कुर्सी अशोक गेहलोत छोड़ेंगे।
इन्‍हीं सबके बीच कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party) की एक बैठक आज जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के आवास पर होने वाली है।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एसआईसीसी) के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल (General Secretary KC Venugopal) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए प्रभारी महासचिव अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बता दें, एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस विधायक दल की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले 20 सितंबर को बैठक हुई थी, हालांकि बैठक से पहले सीएम के समर्थक भी मैदान में उतर आए हैं।

आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राज्य में एक साल में चुनाव होने हैं तो आलाकमान अगर गहलोत को दोनों पद देता है तो यह हमारे लिए अधिक सुखद होगा। उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि दोनों पद एक साथ रहेंगे। उसके बाद भी पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, हम उसके साथ हैं, जबकि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में नेतृत्व की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलकर अपील करेंगे कि राजस्थान नेतृत्व परिवर्तन नहीं चाहता है।



दरअसल सीएम अशोक गहलोत अगले कांग्रेस अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि, पार्टी का ‘एक व्यक्ति, एक पद’ का नियम उन्हें दोनों पदों पर रहने की इजाजत नहीं देगा। इसके चलते गहलोत की जगह सचिन पायलट को संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। सचिन पायलट भी सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि गहलोत ने साफ कर दिया है कि राज्य का अगला सीएम कांग्रेस आलाकमान और पार्टी विधायकों से विचार विमर्श से तय किया जाएगा।

सचिन पायलट ने विधायकों से मिलना किया तेज
अशोक गहलोत के कांग्रेस चीफ के लिए चुनाव लड़ने के चलते सचिन पायलट ने भी विधायकों से मिलना तेज कर दिया है। शुक्रवार को सचिन पायलट ने विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी और पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी से उनके कक्ष में मुलाकात की थी। इससे पहले केरल में जाकर सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात की और भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे।

गहलोत कर सकते हैं सीपी जोशी के नाम की सिफारिश
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गहलोत पहले सीएम पद से हटेंगे और कांग्रेस का चुनाव लड़ेंगे या उसके बाद इस्तीफा देंगे। दरअसल गहलोत की विधायक दल पर मजबूत पकड़ है। कई लोगों का मानना है कि गहलोत की मंजूरी के बिना अगर कोई सीएम बनता है तो उसके लिए काम करना मुश्किल हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, गहलोत सीएम पद के लिए राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी के नाम की सिफारिश कर सकते हैं।

सूत्रों ने कहा कि सचिन पायलट अभी भी गहलोत के उत्तराधिकारी के लिए कांग्रेस नेतृत्व की पहली पसंद हैं। शनिवार को ही गहलोत के खास माने जाने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन पायलट को सीएम पद के लिए बेस्ट फेस बताया था। माना जाता है कि सचिन पायलट ने जब 2020 में गहलोत को लेकर पार्टी में विद्रोह किया था तो उन्हें कांग्रेस नेतृत्व में ‘खास वादा’ कर मनाया था।

Share:

फ्लाइट में एक अमेरिकी पैसेंजर ने भारतीय सहयात्री को दीं नस्लवादी गालियां, फिर...

Sun Sep 25 , 2022
  नई दिल्ली. बेंगलुरू(Bangalore) से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में एक अमेरिकी पैसेंजर(American Passenger) ने भारतीय सहयात्री को नस्लवादी गालियां (racist abuses) दीं. इससे नाराज शख्स ने कहा कि एयर विस्तारा इस यात्रा की शुरुआत में ही उस अमेरिकी पैसेंजर के खिलाफ कार्रवाई कर सकता था. जब मैंने उसके अपमानजनक व्यवहार (Abusive Behaviour) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved