भोपाल। भोपाल सहित पूरे प्रदेश के छात्रों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार का उच्च शिक्षा विभाग अब सोशल मीडिया का सहारा लेगा। हर कॉलेज के प्राचार्यों और सारे छात्रों के वॉट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे। फिर सरकार की हर योजना, हर निर्देश और नियम-कायदों की जानकारी साझा की जाएगी। सारे कॉलेजों के प्राचार्यों का ग्रुप बनाना होगा। फिर सारे प्राचार्य अपने कॉलेज में नोडल ऑफिसर नियुक्त करेंगे, जिनके जरिये ग्रुप बनाकर कॉलेजों के सारे छात्रों को जोड़ा जाएगा। फिर स्कॉलरशिप, संबल मेधावी और गांव की बेटी जैसी तमाम योजनाओं से जुड़े निर्देश इस पर साझा किए जाएंगे। इस तरह यूनिवर्सिटी के दायरे में आने वाले तमाम जिलों के छात्रों को इससे जोड़ा जाएगा।
अतिरिक्त संचालक भी करेंगे इसकी निगरानी
सारे कॉलेजों में यह प्रक्रिया सुचारु चले और एक-एक छात्र तक शासन के हर निर्देश व योजना पहुंचे, यह मॉनिटरिंग अग्रणी कॉलेज और हायर एजुकेशन के एडिशनल डायरेक्टर करेंगे। ये निर्देश प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं।
यूटीडी के छात्रों को जोडऩे का जिम्मा रजिस्ट्रार का
इधर, यूटीडी के 13 हजार से ज्यादा छात्रों को विभागवार ग्रुप बनाकर जोडऩे की जिम्मेदारी रजिस्ट्रार की रहेगी। यहां भी हर विभाग में एक-एक नोडल ऑफिसर बनाया जाएगा।
शासन की योजना पता ही नहीं चलती छात्रों को
दरअसल, अभी उच्च शिक्षा विभाग छात्रों के लिए जो भी निर्देश जारी करता है, वह छात्रों तक पहुंचता ही नहीं। 90 फीसदी से ज्यादा छात्र शासन की वेबसाइट नहीं देखते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved