भोपाल। शहर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभ पाने के लिए हितग्राहियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। नगर निगम प्रशासन के पास रोजाना ऐसी कई शिकायतें मिल रही है। लिहाजा निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने हितग्राहियों की समस्या के हल के लिए निर्देश जारी किया है। दरअसल, निगमायुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया है कि प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण लेने के लिए संबंधित हितग्राही पथ विक्रेताओं को बैंक शाखाओं तक पहुंचे का काम भी नगर निगम द्वारा किया जाए। ताकि स्वीकृत ऋणों का वितरण किया जा सके। इसके अलावा निगम ने प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए सहयोग केंद्रों की स्थापना का निर्देश भी दिया है। नगर निगम भोपाल के अधिकारियों ने बताया कि पथ विक्रेताओं को व्यवसाय में सहयोग के लिए बिना ब्याज के 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के तहत काम किया जा रहा है। बीते दिनों नगर निगम ने अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को योजना से जोडऩे के लिए वार्ड स्तर पर अभियान भी चलाया था। जिसमें नगर निगम भोपाल को खासी सफलता भी मिली थी। निगम स्तर पर प्रकरणों की निरंतर मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है। बीते माह बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ भी निगमायुक्त ने बैठक कर ऋण देने संबंधित प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया था। वार्ड स्तर पर ही सहयोग केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved