• img-fluid

    अंधविश्वासः MP में बारिश के लिए महिलाओं ने बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

  • September 07, 2021

    दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh district) में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अभी तक काफी कम बारिश (very little rain) हुई है. इसके चलते धान की फसलें सूखने लगी हैं. जिले में अच्छी बारिश के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत टोटकाओं का दौर शुरू हो गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में यह अंधविश्वास गहरे पैठा हुआ है कि मासूम बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमा दिया गया. इसी दकियानूसी मान्यता को लेकर गांव की महिलाओं ने कुछ बच्चियों के कपड़े उतरवाए, गीत गाए और उन्हें पूरे गांव में घुमाया।


    यह मामला दमोह जिले की जबेरा तहसील के अंतर्गत बनिया गांव का है. यहां धान की फसल सूखने पर पहले तो गांव की महिलाएं एकत्रित हुईं. फिर उसके बाद में उन्होंने मूसल पर मेंढक को रस्सी से बांधकर उल्टा टांगा और अपने घरों की करीब छह छोटी-छोटी बच्चियों के कपड़े उतरवाए. फिर जिस मूसल पर मेंढकी को टांगा गया था, उसे बच्चियों के कंधे पर रख दिया गया और बच्चियों को पूरे गांव में घुमाया।

    जब इस अंधविश्वास के बारे में महिलाओं से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, उन महिलाओं का कहना था कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होती है. आज के आधुनिक युग में इस तरह के पारंपरिक टोटकाओं का सामने आना समाज के लिए बड़ी चुनौती है और ऐसी चुनौतियों से निजात पाना आज भी आसान दिखाई नहीं देता. इस मामले में दमोह के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार का कहना है कि संबंधित मामले की जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    SC/ST मामला : Yuvraj Singh ने हरियाणा पुलिस को सौंपा अपना मोबाइल, जांच में कर रहे सहयोग

    Tue Sep 7 , 2021
    चंडीगढ़ । दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में दर्ज एफआईआर (FIR) मामले में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने बताया कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जांच में शामिल हो चुके हैं। जिस मोबाइल (mobile) या आईपैड (ipad) से यह बातचीत हुई थी वह भी उपलब्ध करवा दिया गया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved