चेन्नई । तमिल सुपरस्टार रजनीकांत आगामी वर्ष जनवरी 2021 में अपनी राजनीतिक पार्टी का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने तमिल में किये एक ट्वीट में कहा है कि जनवरी में उनकी राजनीतिक पार्टी शुरू की जाएगी और इसके बारे में इस माह के अंत में 31 दिसम्बर को घोषणा की जाएगी।
सुपरस्टार रजनीकांत ने बीते सोमवार को चेन्नई में अपनी पार्टी ‘रजनीकांत मक्कल मंदाराम’ के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी तो उस दौरान उन्होंने कहा था कि वह 2021 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करेंगे। आगामी वर्ष अप्रैल-मई 2021 के दौरान तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, इसी साल अक्टूबर माह में रजनीकांत ने कहा था कि डाक्टरों ने उनको राजनीति में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved