शारजाह। महिला टी-20 चैलेंज का फायनल मुकाबला सोमवार की रात ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवास के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत ट्रेलब्लेजर्स ने गत दो बार की चैंपियन सुपरनोवास को 16 से हरा दिया। इसके साथ ही ट्रेलब्लेजर्स महिला टी-2- चैलेंज की नयी चैम्पियन टीम बन गई। ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन का छोटा स्कोर बनाया और सटीक गेंदबाजी की बदौलत सुपरनोवास को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकाकर महिला-20 चैलेंज का खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले सुपरनोवास ने टॉस जीतकर ट्रेलब्लेजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। ट्रेलब्लेजर्स के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की, लेकिन 12वें ओवर की पहली गेंद पर डियांड्रा डॉटिन आउट 20 बनाकर आउट हो गई। इसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना शानदार शाट खेलकर अपनी टीम का स्कोर आगे बढ़ाने में जुटी गई। 15वें ओवर में ट्रेलब्लेजर्स का स्कोर एक विकेट पर 101 रन था और ऐसा लग रहा था कि टीम स्कोर बोर्ड पर 150 रन से अधिक का लक्ष्य निर्धारित करेगी।
स्मृति की पारी की बदौलत ट्रेलब्लेजर्स की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्मृति आउट हो गई। उन्होंने 49 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इसके बाद राधा यादव की गेंदबाजी के सामने ट्रेलब्लेजर्स के बल्लेबाज टिक नहीं पाई और एक के बाद पवैलियन लौटते चले गए। ट्रेलब्लेजर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर महज 118 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाजों के अलावा रिचा घोष ने 10 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पायी। सुपरनोवास की तरफ से राधा ने पांच विकेट, पूनम यादव और शशिकला सीरीवर्धने एक-एक विकेट लिया।
119 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सुपरनोवाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला झटका 10 रन के स्कोर पल चमारी अट्टापट्टू के रूप में लगा। चमारी ने छह रन बनाए। इसके बाद दिप्ती शर्मा ने तानिया भाटिया को 30 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। तानिया ने 20 गेंदों पर 13 रन बनाए। 37 रन के स्कोर पर जेमिमा रोड्रिक्स भी 13 रन बनाकर पवैलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शशिकला सिरिवर्धने के साथ पारी को संभआलने का प्रयास किया, लेकिन शशिकला 19 रन बनाकर सलमा खातुन की गेंद पर झुलन गोस्वामी को कैद थमा बैठी। इसके बाद अनुजा पाटिल दो रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गई। हरमनप्रीत ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी और 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर सलमा खातुन की गेंद पर बोल्ड हो गईं। सुपरनोवास के बल्लेबाज 20 ओवर में सात विकेट पर 102 रन ही बना सके और यह मैच ट्रेलब्लेजर्स ने 16 रन से जीत लिया। ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से खातून ने 18 रन देकर तीन विकेट और दीप्ति ने नौ रन देकर दो विकेट लिए।
स्मृति मंधाना को उनके 68 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। महिला टी-20 चैलेंज को इस बार नया चैम्पियन मिला और सुपरनोवास को 16 रन से हराकर ट्रेलब्लेजर्स ने यह खिताब अपने नाम किया। मैच में सुपरनोवाज की गेंदबाज राधा यादव ने चार ओवर में मात्र 16 रन देकर पांच विकेट लिए और वह महिला टी-20 में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved