कानपुर। संयुक्त अरब अमीरात में 4 नवम्बर से होने वाली टी-20 चैलेन्जर लीग महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश की मुस्कान मलिक भी एक टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह जानकारी यूपीसीए के मीडिया मैनेजर धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि यूपी महिला क्रिकेट में कई आयाम स्थापित कर चुकी बल्ले्बाज मुस्कान मलिक को सुपरनोवा टीम से खेलने के लिए चुना गया है। 9 नवम्बर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मिथाली राज व स्मृति मंधाना एक-एक टीम का नेतृत्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में इंग्लैण्ड, दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज, बांग्लादेश व न्यूजीलैण्ड की महिला क्रिकेटर भी शिरकत करेंगी। इस प्रतियोगिता के लिए सुपरनोवा, ट्रायलब्लेजर्स व वेलोसिटी नाम की टीमें खेलेंगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved