• img-fluid

    पुलिस अधीक्षक ने 7 लाख के 61 मोबाइल वापस लौटाए

  • March 16, 2023

    • 1.25 करोड़ के मोबाइल वापस लौटाए

    गुना। जिले में लोगों के मोबाईल फोन गुम होने के मामलों को गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा संवेदनशीलता से लेते हुए उनके गुम मोबाइलों को जल्द से जल्द खोज निकालने हेतु एक विशेष टीम लगाकर लोगों के गुम हुए मोबाइलों की सघनता से तलाश कराई जा रही है । गुना पुलिस द्वारा लोगों के गुम मोबाइलों को शीघ्रता से खोज निकाल कर उनके असली मालिकों को वापस लौटाए जा रहे हैं । इसी सिलसिले में विगत एक माह के अंदर ही गुना जिले में लोगों के खोए हुए करीबन 07 लाख रुपये कीमत के 61 मोबाइल और खोजते हुए बुधवार 15 मार्च को गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा खोजे हुए मोबाइल को उनके फरियादियों को वापस लौटाए गए।


    विशेष तकनीकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया
    पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा बताया कि जिले में आए दिन फरियादियों द्वारा उनके मोबाइल फोन गुम होने के आवेदन पत्र समक्ष में उपस्थित होकर उनके खोए हुए मोबाइल वापस दिलाए जाने का अनुरोध किया जाता है । जिनके मोबाइल गुम होने संबंधी शिकायतों को संवेदनशीलता से लेते हुए उनके गुम हुए मोबाइलों को जल्द से जल्द खोज निकालने हेतु पुलिस की एक विशेष तकनीकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया है । यह टीम गुम मोबाइलों को खोजने में सघनता से जुटी हुई है और अभी तक हजारों की तादाद में करीबन सवा करोड़ के गुम मोबाइलों को खोजकर उनके असली मालिकों को वापस लौटाए जा चुके हैं । गुना पुलिस द्वारा गुम मोबाइल खोजने की अपनी कार्यवाही को निरंतर जारी रखते हुए विगत एक माह के अंदर ही 61 और गुम मोबाईल खोज निकाल लिये गये हैं । उक्त खोजे हुए मोबाइलों को आज पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा उनके असली मालिकों को वापस लौटाए गये हैं । इस दौरान अपने खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाईल लेने आये फरियादियों के चेहरे खिले हुये नजर आये और पुलिस की सक्रियता के चलते अपने खोये मोबाइल मिलने पर सभी के द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

    इनकी रही प्रमुख भूमिका
    उक्त मोबाईलों को खोज निकालने में जिले के समस्त थाना प्रभारीगण सहित सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अरूण सिंह तोमर, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक कुलदीप यादव, आरक्षक माखन चौधरी, आरक्षक नीरज रघुवंशी, आरक्षक आदित्य कौरव, आरक्षक भूपेन्द्र खटीक, महिला आरक्षक शिखा राजपूत, महिला आरक्षक नेहा शर्मा, महिला आरक्षक काजोल जैन, महिला आरक्षक पूनम भार्गव इत्यादि की विशेष भूमिका रही।

    Share:

    जिला अध्यक्ष ने बूथ विस्तार अभियान-2 का किया शुभारंभ

    Thu Mar 16 , 2023
    पंचपरमेश्वर एवं त्रिदेव टीम ने आष्टा विधानसभा जिताने का लिया संकल्प 10 दिन तक सभी कार्यकर्ता रहेंगे बूथ पर आष्टा । प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी का 14 मार्च मंगलवार से सभी 19 मंडलो में बूथ विस्तारक अभियान-2 का जिले की चारो विधानसभा जितने के लक्ष्य के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved