• img-fluid

    शानदार अभिनय और लेखन ने kader khan को बुलंदियों पर पहुंचाया

  • December 31, 2022

    हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता और स्क्रीनराइटर कादर खान (kader khan) को शायद ही कोई भुला सकता है। कादर खान (kader khan) एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने फिल्मों में हास्य भूमिकाओं के साथ-साथ विलेन की भूमिका को भी बखूबी निभाया। 22 अक्टूबर,1937 को जन्मे कादर खान (kader khan) ने साल 1973 आई फिल्म ‘दाग’ से जब रुपहले पर्दे पर कदम रखा ,तो उनके शानदार अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया। अपनी पहली ही फिल्म में कादर को राजेश खन्ना, शर्मीला टैगोर और राखी के साथ अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में कादर खान वकील की भूमिका में थे। इसके बाद कादर खान ने कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें सगीना, अनाड़ी, बैराग, खून पसीना,सुहाग, याराना, मास्टरजी, खून भरी मांग, प्यार का देवता, जुदाई, जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, सुनो ससुरजी, हो गया दिमाग का दही आदि शामिल हैं।



    अभिनय के साथ ही कादर खान (kader khan) ने कई फिल्मों के दमदार डायलॉग भी लिखे, जो आज भी काफी मशहूर हैं। इन डायलॉग्स में ‘तुम्हारी उम्र मेरे तर्जुबे से बहुत कम है, तुमने उतनी दीवालियां नहीं देखीं जितनी मैंने तुम जैसे बिकने वालों की बर्बादियां देखी हैं (जैसी करनी वैसी भरनी)’, ‘दुनिया की कोई जगह इतनी दूर नहीं है, जहां जुर्म के पांव में कानून अपनी फौलादी जंजीरें पहना ना सके (शंहशाह)’, ‘ऐसी मौत मारेंगे कि एक बार मौत को भी पसीना आ जाएगा (हम)’, ‘किसी भी अच्छी चीज को मशहूर होने में वक्त लगता है(सुहाग)’ आदि शामिल हैं। कादर खान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।

    लाखों दिलों पर राज करने वाले कादर खान का लंबी बीमारी के बाद 31 दिसंबर, 2018 को 81 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अजरा खान से शादी की थी। उनके दो बच्चे शाहनवाज और सरफराज हैं। कादर खान को हिंदी फिल्मों में उनके योगदान के लिए साल 2013 में साहित्य शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कादर खान के निधन से जहां हर कोई स्तब्ध था, वहीं उनके निधन से अभिनय की दुनिया के एक अध्याय का भी समापन हो गया। कादर खान एक ऐसे अभिनेता थे, जो अपनी फिल्मो में पात्र के अनुसार ढल जाते थे । कादर खान के बेहतर अभिनय और योगदान का फिल्म जगत हमेशा ऋणी रहेगा।

    Share:

    नया साल मनाने के लिए बांधवगढ़ पहुंचे फिल्म Sunil Shetty

    Sat Dec 31 , 2022
    डिंडौरी। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी  (Sunil Shetty) नया साल मनाने के लिए मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ (Bandhavgarh National Park)  पहुंचे हैं। वे यहां तीन दिन रुकेंगे और नये साल पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में बाघों का दीदार करेंगे। दरअसल, सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) अपने परिवार के साथ गुरुवार की रात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved