कई प्राइवेट अस्पतालों को फिर येलो और रेड झोन में बांटने की तैयारी
इन्दौर। कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को लेकर प्रशासन संवेदनशील हैं और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को भी जल्दी शुरू करने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही कुछ और प्राइवेट अस्पतालों को रेड और येलो केटेगरी में बांटकर वहां कोरोना मरीजों का इलाज कराने की तैयारी है।
शनिवार और रविवार को जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। जिस प्रकार से शहर में कम्प्युनिटी संक्रमण फैल रहा है और एक ही स्थान पर अधिक लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, उसस स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के आदेश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। रविवार को हुई स्वास्थ्य अमले के साथ बैठक में संभागायुक्त ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर भी बात की। बताया गया कि यहां करीब 500 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है और अगर गंभीर मरीज बढ़ते हैं तो अस्पताल को चालू कर उनका इलाज यहां किया जाएगा। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है और दावा किया गया है कि जरूरत पड़ी तो 24 घंटे में ये अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अगर आवश्यकता पड़ती है तो शहर के ग्रीन केटेगरी वाले अस्पतालों को रेड और येलो झोन में चिन्हित कर यहां भी मरीजों का इलाज किया जाएगा। फिलहाल प्रशासन ने कोविड-19 के इलाज के लिए 8 निजी अस्पतालों को चिन्हित किया है, जिनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved