– हालात सुधरते शहर के, कोरोना से राहत देने वाली खबर
– अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्ध
– घर-घर उपचार के लिए सिलेंडरों की मांग घटी
– दो दिन पहले टोकन बांटकर हो रहा था इलाज
इंदौर। कोरोना (Corona) से लड़ रहे शहर के लिए शुभ संकेत और राहतभरी खबर सामने आई है। जिस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में भर्ती के लिए मरीजों को कतार लगाना पड़ रही थी और इमरजेंसी वार्ड के बेड तक फुल हो गए थे, वहां कल बेड खाली रहे।
अस्पतालों में बेड की व्यवस्था देख रहे आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय (Vivek Shrotriya ) ने बताया कि यहां 25 बेड कैजुअल्टी इमरजेंसी वार्ड में थे, जो फुल चल रहे थे और यहां मरीजों को टोकन देकर भर्ती किया जा रहा था, लेकिन कल रात ये बेड खाली रहे। कोरोना से लड़ाई में इसे सुखद संकेत माना जा सकता है। श्रोत्रिय ने इसका कारण कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) शुरू होने को भी बताया है, जहां माइल्ड पेशेंट को रखा जा रहा है। यही नहीं, अब कोविड के गंभीर मरीजों की संख्या भी कम हो रही है और पिछले दो-तीन दिनों से अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग में भी कमी आई है। इसके साथ ही घर पर इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग भी कम हुई है। वहीं दवा बाजार में रेमडेसिविर के लिए भी अब गिने-चुने मरीजों के परिजन ही आ रहे हैं।
कैंसर अस्पताल में आज से मरीजों की भर्ती
एमवायएच (MYH) के पास कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) में आज से कोविड मरीजों की भर्ती शुरू कर दी गई है। यहां आईसीयू और एचडीयू बेड भी रखे गए हैं। इससे सरकारी अस्पतालों का लोड कम होगा।
कोविड के मरीजों का आंकड़ा तो शहर में कम नहीं हुआ है, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। इसको लेकर अस्पतालों में राहत महसूस की जा रही है। आज से एमवायएच का कैंसर अस्पताल भी कोविड मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया है, जहां मरीजों को भर्ती करना भी शुरू कर दिया है। कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि पहले चरण में 75 बेड पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इसमें से 20 आईसीयू, 20 एचडीयू और 35 ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड हैं। अस्पताल में गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। सिलावट ने कहा कि इसके साथ ही अस्पताल में 100 बिस्तर और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved