img-fluid

सुपर कॉरिडोर भी महंगा, साढ़े 6 हजार तक पहुंचे भूखंडों के रेट

May 19, 2022

  • प्राधिकरण को भी हुआ मुनाफा, भाड़े पर शराब दुकान के लिए जमीन देकर भी कमाएंगे 24 लाख सालाना

इंदौर। रियल इस्टेट (real estate) के कारोबार में लगातार तेजी चल रही है। चारों तरफ नई कालोनियां और उससे जुड़े प्रोजेक्ट तो आ ही रहे हैं, वहीं अब सुपर कॉरिडोर (super corridor) में भी तेजी आ गई। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) का काम भी तेज गति से चल रहा है और पहले चरण में एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 तक मेट्रो का संचालन शुरू होगा। नतीजतन अब सुपर कॉरिडोर (super corridor) की जमीन और भूखंडों के रेट भी तेजी से बढ़े। प्राधिकरण को ही साढ़े 6 हजार रुपए स्क्वेयर फीट तक रेट के टेंडर मिले हैं। पिछले दिनों निरस्त किए गए टेंडरों को फिर से बुलाने के चलते प्राधिकरण को भी करोड़ों का मुनाफा और हो गया।

वहीं शराब दुकान (liquor store) के लिए भी पहली बार प्राधिकरण अपनी जमीन किराये पर दे रहा है। भमोरी चौराहा (Bhamori Chauraha) से रसोमा के बीच प्राधिकरण के 12 हजार स्क्वेयर फीट के भूखंड को आबकारी विभाग (Excise Department) के अनुरोध पर शराब ठेकेदार को किराये पर देने पर सहमति हुई और बदले में लगभग 24 लाख रुपए सालाना का किराया मिलेगा। वहीं होटल सायाजी की जांच एक बार फिर होगी, जिसके लिए बोर्ड ने कमेटी का गठन भी कर दिया। उक्त जानकारी प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा और सीईओ विवेक श्रोत्रिय (Jaipalsinh Chanwda and CEO Vivek Shrotriya) ने बोर्ड मीटिंग के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।


नई योजनाओं के विकास कार्यों के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति
प्राधिकरण ने पिछले दिनों लैंड पुलिंग एक्ट के तहत घोषित टीपीएस-1, 3, 4 और 5 योजनाओं में विकास कार्य शुरू करवाने का निर्णय लिया है, जिसके चलते सडक़ों का निर्माण भी शुरू किया जा रहा है। इन योजनाओं में अधोसंरचना विकास के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति भी की जा रही है। कल बोर्ड ने कंसल्टेंट की निविदा को मंजूरी भी दे दी। शासन से अनुमति के बाद टीपीएस-8 और 10 पर भी काम शुरू किया गया है। जमीन मालिकों की आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी।

300 करोड़ रुपए से अधिक के फ्लायओवरों और सडक़ों का निर्माण
प्राधिकरण बोर्ड ने 68 करोड़ रुपए की लागत से बंवरकुआ चौराहा, 80 करोड़ के लवकुछ चौराहा और 77 करोड़ के फूटी कोठी चौराहा के फ्लायओवरों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। 225 करोड़ रुपए से अधिक के तीन फ्लायओवर बनेंगे। वहीं अन्य सडक़ों के निर्माण के भी टेंडर मंजूर किए गए हैं। 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्य प्राधिकरण जल्द शुरू करेगा।

विवेक श्रोत्रिय को दी भावभीनी विदाई, कलेक्टर ने भी की प्रशंसा
प्राधिकरण में पिछले सवा तीन साल से सीईओ के पद पर कार्यरत रहे विवेक श्रोत्रिय का तबादला पर्यटन में हो गया है और उनकी जगह रामप्रकाश अहीरवार को नया सीईओ बनाया गया है, जो आज कार्यभार ग्रहण करेंगे। कल बोर्ड बैठक के बाद विवेक श्रोत्रिय को भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने भी उनके कार्यों की प्रशंसा की और अध्यक्ष चांवड़ा सहित मीडिया ने भी योगदान को सराहा।

Share:

छावनी अनाज मंडी के व्यापारियों ने माल खरीदने के बाद किसानों का पेमेंट रोका

Thu May 19 , 2022
15 दिन से भटक रहे हैं किसान इंदौर। केंद्र सरकार (central government) द्वारा गेहूं निर्यात पर लगाई गई रोक की आड़ में छावनी मंडी (Cantonment Market) के कुछ व्यापारियों ने किसानों का पेमेंट रोक लिया है, जिसके कारण वे परेशान हो गए हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर मंडी समिति को लिखित शिकायत की गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved