मुम्बई। सनटेक रियल्टी लिमिटेड मुम्बई में एक आवासीय परियोजना के लिए 50 एकड़ जमीन का टुकड़ा खरीदेगी।
बीएसई को मंगलवार को भेजी सूचना में रियल स्टेट कंपनी ने कहा कि उसने वासिंद में करीब 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए करार किया है। इस परियोजना के तहत करीब 26 लाख वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना से 1,250 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया जा सकेगा।
सनटेक रीयल्टी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक निदेशक (एमडी) कमल खेतान ने कहा कि महामारी के दौर में यह हमारा दूसरा रणनीतिक अधिग्रहण है, जो हमारी ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करने की रणनीति को दर्शाता है।
खेतान ने कहा कि इस परियोजना के तहत मुख्य रूप से सस्ते फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारी आगामी परियोजनाएं ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगी। ये परियोजनाओं आज की जीवनशैली के अनुकूल होंगी।
उल्लेखनीय है कि सनटेक रियल्टी एक भारत-आधारित कंपनी है जो रियल्टी और निर्माण व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी मुख्य रूप से मुम्बई पर केंद्रित है। वे वाणिज्यिक लग्जरी और प्रीमियम हाउसिंग सेगमेंट में ब्रांड नाम सनटेक साइनिया और सिग्नेचर के तहत काम करती हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved