img-fluid

धरती के इन स्थानों पर कभी नहीं होता सूर्यास्त, जानें उन 6 जगह की खासियत

September 08, 2021

नई दिल्ली। दिन खत्म होने के बाद सूर्यास्त (sunset) होना लाजमी है. लेकिन कभी-कभी हमारे दिमाग में ख्याल आता है कि अगर सूर्यास्त (sunset) ही न हो तो कितना अच्छा होगा. लेकिन ऐसा होना नामुमकिन है. दुनियाभर में कई ऐसी अजीबो गरीब जगहें हैं जहां साल में कई दिनों तक सूर्यास्त नहीं होता है. इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये सच है कि दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जहां रात नहीं होती है. आइए आज आपको इन जगहों से रुबरु कराते हैं….


नॉर्वे(Norway )
नॉर्वे आर्क्टिक सर्कल (Norway Arctic Circle) के अंदर आता है. इस देश को लैंड ऑफ मिडनाइट सन भी कहते हैं. यहां मई से जुलाई के बीच करीब 76 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता. नॉर्वे के स्वालबार्ड में, 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक लगातार सूरज अपनी रोशनी बिखेरता है. आप वहां जाकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

कनाडा(Canada)
नुनावत(Nunavut) कनाडा (Canada) का छोटा सा शहर है. कनाडा के इस उत्तर पश्चिमी हिस्से में लगभग दो महीने लगातार सूरज चमकता है. जबकि सर्दियों के दौरान इस स्थान पर लगातार 30 दिनों तक पूरी तरह से रात होती है.

आइसलैंड(Iceland)
ग्रेट ब्रिटेन के बाद ये यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है. यहां जून के महीने में सूर्यास्त नहीं होता है. यहां आप मध्यरात्रि में भी सूरज की रोशनी का आनंद ले सकते हैं.

अलास्का(alaska)
यहां मई के अंत से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है. लेकिन नवंबर की शुरुआत से अगले 30 दिनों तक यहां रात होती है. इसे पोलर नाइट भी कहते हैं. ये जगह बर्फ से ढके पहाड़ों और खूबसूरत ग्लेशियरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. आप भी यहां जाकर इसकी खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं.

फिनलैंड(Finland)
हजारों झीलों और आइलैंड्स से सजा हुआ ये देश बेहद खूबसूरत है. गर्मी के मौसम में यहां करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता है. यहां आपको नॉर्दर्न लाइट्स का आनंद लेने का मौका मिलता है. इसके अलावा, फिनलैंड में आप स्कीइंग कर सकते हैं साथ ही ग्लास इग्लू में रहने का अनुभव भी कर सकते हैं.

स्वीडन
यहां मई से अगस्त तक सूरज आधी रात को डूबता है और फिर सुबह 4:30 बजे तक निकल भी आता है. यहां सूरज लगातार 6 महीने तक अपनी रोशनी बिखेरता है. इसलिए यहां लोग कई दिनों तक गोल्फिंग, मछली पकड़ने, ट्रेकिंग ट्रेल्स, और कई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं.

Share:

शहर में जहां जल जमाव, वहां नई स्टार्म वाटर लाइन बिछाएगा निगम

Wed Sep 8 , 2021
पूरा शहर परेशान… अब निगमायुक्त ने दिए नए निर्देश इंदौर। पिछले दिनों शहर में हुई तेज बारिश (Heavy rain) के बाद कई क्षेत्रों में जल जमाव (Water logging) की स्थिति बनी। कई जगह तो सडक़ें तालाब में तब्दील हो गई थीं। अब नगर निगम (municipal Corporation)  बारिश के पानी की निकासी के लिए बेहतर ढंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved