हॉलीबुड से लेकर बॉलीवुड में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इस समय काफी परेशान हैं, क्यों कि उनके एक फैन ने उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ अजीब से धमकी है, हालांकि सोशल मीडिया पर खुद लियोनी (Sunny Leone) अपने फोटोज और वीडियोज से वो फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं।
Mood!!! pic.twitter.com/6bofzQKwXS
— sunnyleone (@SunnyLeone) June 27, 2021
बता दें कि सनी लियोनी ने 27 जून को अपनी एक फोटो ट्वीट की थी। एक्ट्रेस की इस फोटो पर लोगों ने खूब कमेंट किया, लेकिन हाल ही में उनके एक फैन ने तो उन्हें धमकी ही दे डाली। यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारे कुछ Video मेरे पास है अगर तुमने रिप्लाई नही किया तो मै वो वीडियो वायरल कर दूंगा, ये मेरा वचन है और मेरा वचन ही है मेरा शासन’ यूजर का ये ट्वीट काफी सोशल मीडियपर वायरल हो रहा है।
“Catch me if you can” ❤️ pic.twitter.com/yHDLc74sSa
— sunnyleone (@SunnyLeone) June 26, 2021
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सनी लियोनी मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाती नजर आ रही हैं। उनके साथ उनके पति डेनियल वीबर (Daniel Weiber) भी हैं। सनी लियोनी की बगल में चल रहे फोटोग्राफर सनी लियोनी को आवाज देते हैं जिसके बाद एक्ट्रेस एक नजर उनकी तरफ देखती हैं, इसके बाद फोटोग्राफर्स सनी लियोनी से थोड़ा धीरे चलने को कहते हैं।
विदित हो कि सनी लियोनी (Sunny Leone) आखिरी बार फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के स्पेशल नंबर में दिखाई दी थीं. सनी लियोनी अब डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म ‘अनामिका’ में नजर आएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved