img-fluid

sunny leone ने पति संग ‘लंदन ठुमकदा’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

June 12, 2021

मुंबई। ऐक्ट्रेस सनी लियोनी (actress sunny leone) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने और फैमिली के वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। सनी लियोनी ने अपना और अपने पति डेनियल वेबर का एक डांस वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल (viral) हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। सनी लियोनी (sunny leone) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक वीडियो शेयर किया है।

इसमें वह और डेनियल वेबर ‘लंदन ठुमकदा’ (London Thumkada) गाने पर डांस कर रहे हैं। सनी लियोनी ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘हर कोई अच्छे म्यूजिक पर डांस कर सकता है, इसका मतलब यह नहीं कि म्यूजिक सभी को अच्छा डांसर बना देता है।’


<कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान सनी लियोनी और डेनियल वेबर (Daniel Weber) संग मुंबई की सड़कों पर जरूरतमंद लोगों को खाना बांटती नजर आई थीं। सनी लियोनी ने कहा था, ‘हम सभी परेशान हैं लेकिन साथ हैं। हम इस मुश्किल घड़ी से निकल सकते हैं।’ वहीं, डेनियल वेबर ने कहा था, ‘घर पर काम करना बहुत चुनौतीपूर्ण है। मैं इसे थोड़ी-थोड़ी देर में करता हूं। कभी मैं सुबह काम करता हूं, कभी शाम को।

इसके अलावा कसरत करना भी मेरे लिए चुनौती बनी हुई है। मुझे तंदुरुस्त रहना अच्छा लगता है। अगर मैं ऐसा नहीं करता, तो मैं पूरा घर सिर पर उठा लूंगा। इसलिए अच्छा है कि मैं कसरत करता रहूं। सनी और मैं बच्चों को संभालने में और काम करने में बारी-बारी काम करते हैं। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमें हमारा समय मिले।’

<


वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी आखिरी बार फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के स्पेशल नंबर में दिखाई दी थीं। सनी लियोनी अब डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म ‘अनामिका’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म (psychological thriller movie) ‘शेरो’, तमिल फिल्म ‘वीरमादेवी’ और ‘रंगीला’ जैसी फिल्मों में काम करती दिखाई देंगी|

Share:

वन नेशन वन राशन कार्ड लागू न करने पर भाजपा का विरोध प्रर्दशन

Sat Jun 12 , 2021
नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (one nation one ration card) को लागू न करने के खिलाफ पार्टी ने शाहदरा चौक टैक्सी स्टैंड के सामने केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के पूर्व अध्यक्ष एवं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved