• img-fluid

    Sunny Leone पर लगा 29 लाख धोखाधड़ी का आरोप

  • February 07, 2021

    मुंबई। हॉलिवुड से लेकर बॉलीवुड में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) पर 29 लाख रूपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। (Sunny Leone) सनी लियोनी इन दिनों केरल में छुट्टियां बिताने के लिए गई है। छुट्टियों के बीच ही एक्ट्रेस का सामना केरल क्राइम ब्रांच (Kerala Crime Branch) से हो गया है। एक्ट्रेस से केरल क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में घंटों पूछताछ की।



    बताया जा रहा है कि सनी लियोनी (Sunny Leone) पर एक शख्य ने 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पेरू मबरूर के रहने वाले आर श्रेयस नाम के श्ख्स ने सनी लियोनी के खिलाफ 29 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। श्रेयस का आरोप है कि सनी लियोनी ने उनसे ये रकम दो इवेंट्स के लिए ली थी, लेकिन उन्होंने इवेंट्स में आने से मना कर दिया। इसी मामले में केरल क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस से केरल क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में घंटों पूछताछ की।

    सनी लियोनी (Sunny Leone) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछली बार देवांग ढोलकिया के निर्देशन में बनी वेबसीरीज बुलेट में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके साथ करिश्मा तन्ना भी नजर आई थीं. इसी साल 8 जनवरी को ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। अब सनी लियोनी दस एपिसोड वाली सीरीज ‘अनामिका’ जल्द नजर आएंगी। इस सीरीज को विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं।

    Share:

    चीन कर रहा नेपाल में इस तरह नाकाबंदी, अब लोग उतरने लगे सड़कों पर

    Sun Feb 7 , 2021
    काठमांडू । नेपाल (Nepal) के लोगों को चीन (China) किस कदर परेशान कर रहा है, इसका नया तरीका अब दुनिया के सामने आया है, वह अपने यहां से नेपाल सामान नहीं आने दे रहा है। जिसके कारण यहां तमाम दिक्‍कतें पैदा होने लगी हैं। इस वजह से नेपाल के व्यापारियों में चीन के खिलाफ गुस्सा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved