img-fluid

सनी देओल की ‘जाट’ ने लगाई दहाड़, जानिए कमाई

  • April 13, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ (Jaat) 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज का सनी (Sunny Deol) के फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिले हैं। इस मूवी ने भले ही अपनी शुरुआत धीमी रफ्तार के साथ की हो, लेकिन वीकेंड में इसने कमाल दिखाना शुरू कर दिया। सनी देओल की ‘जाट’ को रिलीज हुए आज तीन दिन हो गए हैं। इसी बीच अब ‘जाट’ के शनिवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं शनिवार को कितना कलेक्शन किया।

    शनिवार को ‘जाट’ ने लगाई दहाड़
    सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस मूवी में एक बार फिर से दर्शकों को सनी का गदर वाला अंदाज देखने को मिल रहा है। ‘जाट’ ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी सी गिरावट आई। फिल्म ने शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जो बेहद शानदार है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘जाट’ ने तीसरे दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 26.50 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।



    जाट की स्टार कास्ट और बजट
    सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। सनी की ‘जाट’ के बजट की बात करें तो ये 100 करोड़ रुपये में बनी है। इसमें सनी के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं।

    Share:

    US : अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, H-1B वीजा हो या ग्रीन कार्ड फिर भी 24x7 साथ रखने होंगे ये कागजात

    Sun Apr 13 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन (Donald Trump administration) ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके अनुसार हर अप्रवासी (immigrant), चाहे वह कानूनी रूप से वीजा पर हो (जैसे H-1B या स्टूडेंट वीज़ा), उसे अब 24 घंटे अपने कानूनी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे. यह नियम 11 अप्रैल से लागू हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved